MENU

वाराणसी विकास प्राधिकरण में नोटिस सुनवाई एवं मानचित्र निस्तारण कैंप का सफल आयोजन



 11/Dec/25

वाराणसी विकास प्राधिकरण के सभागार में 11 दिसंबर 2025 को नोटिस सुनवाई एवं मानचित्र निस्तारण कैंप का आयोजन किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम का उद्देश्य भवन स्वामियों से संबंधित मानचित्र, नोटिस और शमन प्रकरणों का त्वरित, पारदर्शी और प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करना रहा।

अध्यक्षता कर रहे उपाध्यक्ष ने निर्देश दिए कि सभी अनुभाग ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से प्राप्त मानचित्रों तथा प्रार्थना–पत्रों का समयबद्ध निस्तारण करें। उन्होंने यह भी कहा कि जिन मानचित्रों को तकनीकी कारणों या नियमों के अनुपालन न होने के कारण अस्वीकृत किया गया है, उन पर प्रवर्तन टीम द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

कैंप की प्रमुख कार्यवाहियाँ

  • कुल 100 प्रकरण सुनवाई के लिए प्रस्तुत हुए

  • नियोजन अनुभाग द्वारा 08 प्रकरणों का निस्तारण किया गया

  • 15 प्रकरण अस्वीकृत / स्क्रूटनी हेतु सम्मनित किए गए

  • मानचित्र और नोटिस से संबंधित सुनवाई में 83 भवन स्वामी उपस्थित रहे

जनसुनवाई कार्यक्रम में सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा, नगर नियोजक प्रभात कुमार, सहायक नगर नियोजक सौरभ जोशी, पाँचों जोनों के जोनल अधिकारी, अवर अभियंता, लिपिकगण तथा नियोजन, आवाप्ति, सीलिंग और विधि अनुभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। सभी अनुभागों ने समन्वय के साथ कार्य करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

वाराणसी विकास प्राधिकरण ने बताया कि मानचित्रों और नोटिसों के निस्तारण की प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ तथा त्वरित बनाने के प्रयास लगातार जारी हैं। इसी क्रम में यह निर्णय लिया गया है कि हर बृहस्पतिवार को प्राधिकरण सभागार में नियमित रूप से नोटिस सुनवाई एवं मानचित्र निस्तारण कैंप आयोजित किया जाएगा, ताकि भवन स्वामियों को एक ही स्थान पर सरल, पारदर्शी और समयबद्ध समाधान मिल सके और शहर के सुव्यवस्थित शहरी विकास को बढ़ावा दिया जा सके।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7127


सबरंग