MENU

नार्थ दिल्ली के आईएसडीएम संस्था के ने सनबीम विमेंस कॉलेज वरुणा को भूमि क्लब ऑफ़ द ईयर के सम्मान से किया सम्‍मानित



 11/Dec/25

वाराणसी। भूमि फाउंडेशन यूथ वॉलिंटियर ऑर्गेनाइजेशन इंडिया द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मान समारोह में सनबीम विमेंस कॉलेज वरुणा के भूमि क्लब ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त किए। यह सम्मान सामाजिक कार्य, पर्यावरण संरक्षण, सतत विकास और सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में वर्षभर किए गए प्रभावी कार्यों के आधार पर दिया जाता। यह समारोह नार्थ दिल्ली के आईएसडीएम संस्था के द्वारा प्रदान किया गया।

जिसमें डॉ सौमिक गोस्वामी को इंस्पिरेशनल फैकल्टी लीडर अवार्ड, क्लब प्रेसिडेंट पलक वीज को चेंज मेकर अवॉर्ड, और महाविद्यालय को भूमि क्लब ऑफ़ द ईयर सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही दान उत्सव के उत्कृष्ट कार्य के लिए "गुड डीड्स डेज"सेकेंड रनरअप और पीपुल चॉइस कैटेगरी में भी महाविद्यालय को सेकेंड स्थान प्राप्त हुआ। इन उपलब्धियों ने यह सिद्ध किया कि सनबीम विमेंस कॉलेज वरुणा का भूमि क्लब न केवल सामाजिक सेवा और सामुदायिक विकास में अग्रणी है, बल्कि युवाओं में नेतृत्व, जिम्मेदारी और परिवर्तन लाने की भावना को भी मजबूती से आगे बढ़ा रहा है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजीव सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य छात्राओं को शिक्षित करने के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने में भी अग्रणी बनाना है और हम उस पथ पर सदैव आगे ही बढ़ रहे हैं। भविष्य में भी महाविद्यालय के द्वारा ऐसे उत्कृष्ट कार्य होते रहेंगे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8557


सबरंग