MENU

उदय बजाज के नए शोरूम एवं वर्कशॉप का हुआ शुभारंभ, लोकप्रिय बाइक पल्सर N 160 भी की गई लॉन्च



 11/Dec/25

वाराणसी। उदय बजाज का लंबे इंतजार के बाद वरुणापुल पर नए शोरूम एवं वर्क शॉप का उद्घाटन हो चुका है। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि अर्जुन भट्टाचार्जी बजाज ऑटो लिकेवीपी सेल्स एंड सर्कल हेड एवं एरिया सेल्स मैनेजर हर्ष जायसवाल ने किया। इसके साथ ही उन्होंने बजाज की नई पल्सर N 160 बाईक की लॉन्चिंग भी की। इस अवसर पर निखिल यादव को बजाज पल्सर N 160बाइक की चाबी दी गई। इस अवसर पर उदय बजाज के अधिकृत डीलर उदय बजाज के डायरेक्टर यूआर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया उन्होंने बताया कि ग्राहकों की मांग के अनुसार वरुणापुल पर बजाज मोटरसाइकिल एवं चेतक की उपलब्धता के लिए नए स्वरूप एवं वर्कशॉप का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि पल्सर N 160 USD की एक्स शोरूम कीमत 125021 रुपए है यह मात्र 6999/- रुपए की आकर्षक डाउन पेमेंट पर उपलब्ध है इस समय ग्राहकों के लिए हैट्रिक सेविंग की स्कीम के अंतर्गत 16000 तक की बचत चल रही है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अर्जुन भट्टाचार्जी ने इस बाईक के मुख्य विशेषताएँ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सिंगल-सीट जो राइडर और पिलियन दोनों के लिए बेहतर आराम देती है, गोल्ड USD (Upside-Down) फोर्क्स जो बेहतर स्थिरता और हैंडलिंग देते हैं, 164.82cc, इंजन, जो 16 PS पावर और 14.65 Nm टॉर्क देता हैप्रोजेक्टर LED हेडलैंप बेहतर लाइटिंग के लिए, डुअल-चैनल ABS 300mm फ्रंट डिस्क, 230mm रियर डिस्क है, LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी (कॉल/मैसेज अलर्ट), USB चार्जिंग पोर्ट एवं नए सिंगल सीट-रियर ग्रैब रेल के साथ नया लुक दिया गया है।

इस अवसर पर हर्ष जयसवाल एरिया सेल्स मैनेजर ने बताया कि बजाज पल्सर N 160 नया वेरिएंट उन राइडर्स के लिए है जो रोज़ाना की राइडिंग में प्रीमियम फील, बेहतर कंट्रोल और ज्यादा आराम चाहते हैं, खासकर लंबी दूरी के लिए और यह डुअल-चैनल ABS और USD फोर्क्स जैसे प्रीमियम फीचर्स को किफायती दाम पर उपलब्ध कराता है। बजाज पल्सर N160 अब चार रंगों और चार वेरिएंट में उपलब्ध होगी। नया वेरिएंट टॉप-एंड वेरिएंट के नीचे है। बजाज पल्सर N160 को चार कलर विकल्पों में पेश किया गया है। जिसमें पर्ल मेटैलिक व्हाइट, रेसिंग रेड, पोलर स्काई ब्लू और ब्लैक जैसे रंग शामिल हैं। ये रंग बाइक को एक स्पोर्टी और प्रीमियम अपील देते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी राजेंद्र कुमार दूबे एवं आभार प्रकाश शोरूम के मैनेजर हिमांशु अवस्थी ने किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3235


सबरंग