वाराणसी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वैष्णव संप्रदाय के तीर्थस्थल श्रीमहाप्रभुजी की बैठक एवं गुसाई श्रीविठ्ठलनाथजी की प्राकट्य स्थली, चरणाटधाम (चुनार) में गुसाईं श्रीविठ्ठलनाथजी का 511वाँ त्रिदिवसीय प्राकट्य महोत्सव अखिल भारतीय स्तर पर दिनांक 12.12.2025 से 14.12.2025 तक मनाया जायेगा। परमदयालु श्रीमत्प्रभुचरण गुसाईं श्रीविठ्ठलनाथजी का प्राकट्य विक्रम संवत् 1572 मि. पौ. कृ. 9 चरणाटधाम (चुनार) में हुआ। पुष्टिमार्ग सम्प्रदाय को आपने बहुत ही सुन्दर रचना से विस्तार रूप दिया। इस अवसर पर होने वाले कार्यक्रम का स्वरूप निम्न है-
प्रथम दिवस :- वि.सं. 2082 मिति पौष वदी 8, शुक्रवार, 12.12.2025 को प्रातः 7.30 बजे श्री गुसाईजी की शोभायात्रा (पदयात्रा) मंदिर प्रांगण से निकलकर वापिस मंदिर में आयेगी। (श्रीवल्लभयुवक परिषद के सौजन्य से) तत्पश्चात् मंगला दर्शन कर श्री गुसाई जी की छवि के साथ बनारस स्टेशन (मडुआडीह) के पास तक पदयात्रा के रूप में जायेगी तत्पश्चात् चित्र जी कार द्वारा पधारेंगे एवं पदयात्री बस द्वारा चरणाटधाम बैठक जी तक जायेगें।
द्वितीय दिवस: वि.सं. 2082 मिति पौष वदी 9. शनिवार, 13.12.2025 को सायं 5 बजे श्रीमहाप्रभुजी एवं श्रीगुसाईजी के तिलक षष्ठपीठाधिश्वर गो. 108 श्री श्याममनोहर जी महाराज व गो. प्रियंदु बावा सपरिवार करेंगे व वैष्णवजन दर्शन और रात्रि 9 बजे बधाई संकीर्तन एवं सत्संग करेंगे।
तृतीय दिवस :- वि.सं. 2082 मिति पौष वदी 10, रविवार, 14.12.2025 को प्रातः 10 बजे चरणाटधाम में बैठकजी की परिक्रमा (प्रभातफेरी) एवं श्रीगिरिराजजी का दुग्धाभिषेक (श्री वल्लभयुवक परिषद, वाराणसी के सौजन्य से) तत्पश्चात् पूज्यपाद महाराजश्री एवं पूज्य चावा साहब के केशर स्नान होंगे।
श्री मुकुन्दगोपाल सेवा संस्थान एवं रोटरी क्लब, वाराणसी इलीट के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 14.12.2025 को समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तकं चरणाटधाम में आर. जे. शंकरा हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम द्वारा निःशुल्क मोतियाबिन्द जाँच एवं इससे सम्बन्धीत रोगीयों का ऑपरेशन भी आर जे शंकरा हॉस्पिटल, माधोपुर रिंगरोड, वाराणसी में निःशुल्क किया जायेगा।
दिनांक 14.12.2025 को अपराह्न 3 बजे से अखिल भारतीय सनातन वैष्णव सम्मेलन एवं श्री गुसाई जी के पंचमलाल जी श्री रघुनाथ जी विरचित श्री नामरत्नाख्य स्तोत्रम् ग्रंथ पर ष.पी.धी.गो. 108 श्री श्याममनोहर जी महाराज श्री द्वारा संस्कृत टीका प्रभाव्याख्या एवं गो. 108 श्रीमुकुट राय जी महाराज चौपासनी, जोधपुर द्वारा व्रजभाषा अनुवाद सहित ग्रंथ का विमोचन, विद्वानों के प्रवचन तदनन्तर पूज्यपाद महाराजश्री के आशीर्वचन होगा। इस अवसर पर पुष्टिमार्ग व सनातनी वैष्णव वाराणसी के साथ ही देश-विदेश के वैष्णवजन उत्सव में भाग लेने आ रहे हैं। सायं 6 बजे से गुसाईं विठ्ठलनाथजी, नंदमहोत्सव, पालना के दर्शन।