MENU

काशी तमिल संगम में आने वाले मेहमानों का वाराणसी में गर्मजोशी से भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत



 10/Dec/25

वाराणसी। काशी तमिल संगम के लिए आगमन कर रहे विशेष मेहमानों का वाराणसी में आज दिनभर उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12 बजे  वाराणसी जिले में हुई, जहाँ हंसराय विश्वकर्मा (MLC), स्थानीय नेताओं और भाजपा सदस्यों ने मेहमानों का पारंपरिक और आत्मीय अभिनंदन किया। स्वागत स्थल पर स्थानीय कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई, जिससे माहौल उत्साह और उमंग से भर गया।

स्वागत कार्यक्रम आगे बढ़ते हुए दोपहर 1:30 बजे वाराणसी सिटी स्टेशन जंक्शन पहुँचा, जहाँ अशोक तिवारी (मेयर), भाजपा के सदस्य और बड़ी संख्या में जुटे स्थानीय नागरिक मेहमानों के स्वागत के लिए पहले से उपस्थित थे। स्टेशन परिसर में लोगों का उत्साह देखने लायक था, जहाँ मेहमानों का स्वागत फूलमालाओं और नारों के साथ किया गया। दिनभर की इन दोनों स्वागत व्यवस्थाओं में हंसराज विश्वकर्मा ने भी सक्रिय भूमिका निभाई और आगंतुकों के लिए की गई तैयारियों की निकटता से समीक्षा की।

काशी तमिल संगम को लेकर शहर में पहले से ही उत्साह का माहौल है, और आज के कार्यक्रमों ने इस सांस्कृतिक मिलन को और भी खास बना दिया। स्थानीय लोगों ने तमिलनाडु से आने वाले अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए काशी की परंपराओं और आत्मीयता को एक बार फिर सजीव कर दिया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4709


सबरंग