MENU

अवैध हिरोइन और एक पिस्टल के साथ 6 अभियुक्तों को थाना चेतगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार



 10/Dec/25

दिनांक 09/12/2025 को थाना चेतगंज पुलिस को मुखबीर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि सम्पूर्णानन्द बाऊन्ड्री के किनारे लकडी मन्डी के पास 06 व्यक्ति हेरोइन बेच रहे है मुखबिर खास की सूचना पर थाना चेजगंज पुलिस जैसे अपने को छुपते छुपाते संदिग्ध व्यक्तियो के पास पहुँचने वाले थे कि संदिग्ध व्यक्तियो ने पुलिस वाले को देखकर भगाना चाहा कि पुलिस वाले हिकमत अमली से वही पर पकड़ लिया। पकडे गये व्यक्तियो से नाम 1. शिवम सिंह उर्फ नीरज उर्फ बाबू पटेल पुत्र राजेश सिंह निवासी सी 24/06 पिपलानी कटरा थाना चेतगंज वाराणसी उम्र 24 वर्ष, 2. अमित सिंह पुत्र बागेश्वर सिंह निवासी सी 8/69एन सेनपुरा थाना चेतगंज वाराणसी उम्र 27 वर्ष, 3 निकेश जायसवाल पुत्र रमेश जायसवाल निवासी के 67/17 ईश्वरगंगी नई बस्ती थाना कोतवाली वाराणसी उम्र 26 वर्ष, 4. अमित यादव पुत्र कमला यादव निवासी जे 0.41 औन्स.00/0.41 औन्स.007 बी-12 ईश्वरगंगी नई बस्ती थाना जैतपुरा वाराणसी उम्र 28 वर्ष 5. अश्वनी पाण्डेय पुत्र चन्द्रेश्वर पाण्डेय निवासी ग्राम नेवादा थाना सैयदराया जनपद चन्दौली उम्र 28 वर्ष, 6- शुभम चौरसिया पुत्र रमेश चौरसिया निवासी पलटन सरदार का मकान लोढे नाथ मन्दिर थाना चेतगंज वाराणसी उम्र 24 वर्ष। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति के जामा तलाशी से कुल 11.00 ग्राम या 0.410 औन्स हिरोइन व एक अदद पिस्टल 0.32 बोर तथा 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। विवरण में पता चला कि  शिवम सिंह उर्फ नीरज उर्फ बाबू पटेल पुत्र राजेश सिंह निवासी सी 24/06 पिपलानी कटरा थाना चेतगंज वाराणसी उम्र 24 वर्ष,  अमित सिंह पुत्र बागेश्वर सिंह निवासी सी 8/69एन सेनपुरा थाना चेतगंज वाराणसी उम्र 27 वर्ष, निकेश जायसवाल पुत्र रमेश जायसवाल निवासी के 67/17 ईश्वरगंगी नई बस्ती थाना कोतवाली वाराणसी उम्र 26 वर्ष, अमित यादव पुत्र कमला यादव निवासी जे 11/117 बी-12 ईश्वरगंगी नई बस्ती थाना जैतपुरा वाराणसी उम्र 28 वर्ष, अश्वनी पाण्डेय पुत्र चन्द्रेश्वर पाण्डेय निवासी ग्राम नेवादा थाना सैयदराया जनपद चन्दौली उम्र 28 वर्ष, शुभम चौरसिया पुत्र रमेश चौरसिया निवासी पलटन सरदार का मकान लोढे नाथ मन्दिर थाना चेतगंज वाराणसी उम्र 24 वर्ष हैं।

ये लोग सम्पूर्णानन्द बाऊन्ड्री के किनारे के पास दिनांक 09.12.2025 को समय 23.10 बजे 11.00 ग्राम या 0.410 औन्स अवैध हिरोइन व एक अदद पिस्टल 0.32 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु00सं0 281/2025 धारा- 8/20 एनडीपीएस व मु000 282/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम शिवम सिह उपरोक्त में पंजीकृत किया गया। पूछताछ करने पर  पकडे गये व्यक्तियो से नाम पता पूछा गया सभी ने क्रमशः अपना अपना नाम कड़ाई से पूछताछ की गयी तो सभी ने एक स्वर में बताया कि हम लोग ऐसे ही हेरोईन बेचकर अपना खर्चा चलाते है एवं अपना शौक पूरा करते हैं। आप लोग को देखकर हम लोग भागना चाहे की आप लोग द्वारा पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम में प्रनि विजय कुमार शुक्ला, उनि संदीप कुमार सिंह, उनि रोहित तिवारी, विकल शान्डिल्य, राहुल बरनवाल, पुनीत कुमार, ब्रम्हानन्द, सन्दीप कुमार गौतम मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5132


सबरंग