MENU

173 पेटी में नशीला कफ सिरप के साथ एक अभियुक्‍त को पुलिस ने किया गिरफ्तार



 10/Dec/25

वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक रामनगर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 09.12.2025 को उप निरीक्षक प्रशान्त पाण्डेय चौकी प्रभारी सूजाबाद मय हमराह उ०नि० हरेन्द्र सिंह, 0नि0 पंकज कुमार मिश्रा व हे0का0 मनीष कुमार यादव का० बृजेश राय के चौकी क्षेत्र मे मामूर होकर पडाव तिराहे पर मौजूद थे कि थाना रोहनिया वाराणसी के उनि दिनेश सिंह मय हमराह हे0 का अखिलेश कुमार का०रानू कुमार के उपस्थित आये आपस मे बात चीत कर रहे थे तभी उ0नि0 दिनेश सिह द्वारा बताया कि रोहानिया थाना क्षेत्र में काफी बडी मात्रा मे ANTF यूनिट लखनऊ की टीम व पुलिस द्वारा नशीला कफ सीरप बरामद किया गया है जिसमें पता चला है कि आपके क्षेत्र मे भी कहीं नशीले सीरप का अवैध गोदाम है उपरोक्त सूचना पर उपरोक्त पुलिस बल के सूजाबाद आर्मी ग्राउण्ड के पास एक गोदाम था वहा पहुंचे, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली के निर्देशन में कमरे का ताला तोडा गया व कमरे के अंदर देखा गया तो काफी मात्रा में कार्टून/गत्ते रखे थे जिसमे पुलिस बल द्वारा पेटियों को खोलकर चेक किया गया तो 173 पेटी कफ सिरप बरामद हुयी मौके पर उपस्थित औषधि निरीक्षक वाराणसी चन्द्रेश द्विवेदी के समक्ष पुलिस बल द्वारा पेटियों को खोलकर चेक किया गया तो प्रत्येक पेटी मे 06 डिब्बे जिसमे प्रत्येक डिब्बे मे 25 शीशी ESkuf Codeine Phosphate & Triprolidine Hydrochloride सीरप 100 एमएल की बरामद हुयी जिनकी कुल संख्या 25950 शीशी है बरामद शुदा शीशियों में कोडीन नामक नशीला पदार्थ है जिसका अवैध भण्डारण किया गया था जिसमे कारण गिरफ्तारी बताकर राहित कुमार वर्मा पुत्र रामप्रवेश वर्मा निवासी सूजाबाद पोस्ट कुष्ठ सेवा आश्रम थाना रामनगर वाराणसी समय करीब 19.00 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्त से पूछताछ करने पर रोहित कुमार वर्मा अपने कृत्य की माफी मांगते हुए बताया कि साहब जहां से मुझे पकड़ा गया है वह गोदाम मनोज यादव का है जिसकी देखरेख मैं करता हूँ। मनोज यादव इस गोदाम में कफ सिरफ का भंडारण करता था और यहीं से माल को बाहर भेजता था। मनोज यादव और उनका लड़का लक्ष्य दोनो मिलकर यहां से कफ सिरफ की सप्लाई करते थे।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दुर्गा सिंह थाना रामनगर, उनि प्रशांत पाण्डेय, उनि हरेन्द्र सिंह, पंकज मिश्रा, हेका मनीष कुमार यादव, बृजेश राय, दिनेश सिंह, अखिलेश कुमार, रानू कुमार रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6169


सबरंग