MENU

उमाप्रेम नेत्रालय में Contoura Vision की अत्याधुनिक 2025 तकनीक का हुआ शुभारंभ



 09/Dec/25

वाराणसी। उमाप्रेम नेत्रालय, जो अपने उत्कृष्ट नेत्र उपचार और आधुनिक सुविधाओं के लिए जाना जाता है, ने अब एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। अस्पताल में नवीनतम “Contoura Vision + WaveLight EX500 Excimer Laser (2025 मॉडल) तकनीक का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष एवं MLC हंसराज विश्वकर्मा द्वारा किया गया।

उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि इस उन्नत तकनीक के शुरू होने से पूर्वांचल के मरीजों को अब चश्मा हटाने और बेहतर दृष्टि सुधार के लिए महानगरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। Contoura Vision मशीन सुरक्षित, तेज और विश्वस्तरीय परिणाम देने में सक्षम है, जिसका सीधा लाभ मरीजों को मिलेगा।

अस्पताल के निदेशक एवं वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि Contoura Vision + EX500 तकनीक नाइट विज़न में सुधार, ग्लेयर व हेलो में कमी तथा अधिक स्पष्ट HD विज़न प्रदान करती है। यह प्रक्रिया आधुनिक टच-लेस लेज़र सर्जरी पर आधारित है, जिसके कारण उपचार सुरक्षित, दर्द-रहित और बेहद तेज़ रिकवरी के साथ पूरा हो जाता है।

अस्पताल की निदेशिका श्रीमती शालिनी गुप्ता ने कहा कि इस नई तकनीक की शुरुआत पूर्वांचल की चिकित्सा व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उमाप्रेम नेत्रालय का लक्ष्य है कि विश्वस्तरीय नेत्र चिकित्सा सेवाएँ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाई जा सकें।

कार्यक्रम में डॉ. अभिषेक दीक्षित, डॉ. दीप्ति सिंह, डॉ. दिनकर, डॉ. अंजलि भारद्वाज सहित अस्पताल की पूरी टीम मौजूद रही।

स्थान: चितईपुर, मेन ब्रांच — N6/13-E-1-2, BLW–चितईपुर रोड, वाराणसी
फोन: 0542-2300468, मोबाइल: 9919008812
वेबसाइट: umapremnetralay.com
ईमेल: umapremnetralay@gmail.com

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7919


सबरंग