MENU

4 जनवरी से 11 जनवरी तक डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सिगरा में होगी 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप



 09/Dec/25

72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के पहले भारतीय वॉलीबॉल संघ के पदाधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लेने के लिए डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का दौरा किया। इस दौरान संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुंवर, महासचिव रामानंद चौधरी, पर्यवेक्षक रुद्र प्रताप सिंह और उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल संघ के महासचिव सुनील तिवारी उपस्थित रहे। 72वीं सीनियर नेशनल वालीबॉल चैंपियनशिप आयोजन समिति के अध्यक्ष काशी के महापौर अशोक तिवारी, सचिव सर्वेश पांडेय (आयोजन सचिव) और समन्वयक डॉ. अभिमन्यु सिंह भी साथ में थे।

निरीक्षण के दौरान पुरुष और महिला टीमों के लिए होटल व्यवस्था, खिलाड़ियों के भोजन, आवागमन, काशी के आध्यात्मिक स्थलों का भ्रमण, खिलाड़ियों की सुरक्षा, अधिकारियों के ठहरने की व्यवस्था, इंडोर स्टेडियम और वार्मअप के लिए खेल मैदान का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि आयोजनकर्ता द्वारा खिलाड़ियों, कोच, मैनेजर, अधिकारियों और अतिथियों को दी जा रही सुविधाएं काबिले तारीफ हैं। यह चैंपियनशिप ऐतिहासिक होगी और उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल के लिए मील का पत्थर साबित होगी। चैंपियनशिप की विशेषताओं के बारे में बताते हुए कहा कि 4 ग्राउंड प्रतियोगिता के लिए तैयार किए जा रहे हैं। 2 ग्राउंड अभ्यास के लिए होंगे। महिला खिलाड़ियों के लिए डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के छात्रावासों में ठहरने की व्यवस्था। पुरुष खिलाड़ियों, अधिकारियों और अतिथियों के लिए प्रतियोगिता स्थल के निकट व्यवस्था। खिलाड़ियों को रहने के लिए 500 होटल में कमरे एवं ऑफिसियल के लिए 200 कमरे की व्यवस्था की गई है। महिला खिलाड़ियों को रहने के लिए सिगरा हॉस्टल में 200 कमरे की व्यवस्था की गई है।

यह आयोजन उत्तर प्रदेश में लगभग 50 वर्ष एवं काशी पूर्वांचल में प्रथम बार आयोजित की जा रही है। इस आयोजन में 500 राष्ट्रीय एवं 250 अंतरास्ट्रीय खिलाड़ी और 20 से ज्यादा अंतराष्ट्रीय ऑफिसियल रेफरी रहेंगे।

चैंपियनशिप के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है, जिनके अध्यक्ष और सदस्यों से विस्तृत चर्चा की गई। ओवरआल चैंपियनशिप कमेटी, कोर्ट अरेंजमेंट और सिटींग कमेटी, फूड अरेंजमेंट कमेटी, ट्रांसपोर्ट कमेटी, रिसेप्शन एंड एकोमोडेशन कमेटी, सेरेमोनियल कमेटी, इनविटेशन कमेटी, मेडिकल कमेटी, प्रेस एंड मीडिया कमेटी, सुवेनियर कमेटी, वालेंटियर कमेटी बनाई गई है।

इससे पहले वाराणसी महानगर के महापौर अशोक तिवारी ने पदाधिकारियों का बुके और अंगवस्त्रम से स्वागत किया। स्वागत करने वालों में सर्वेश पांडेय, डॉ. अभिमन्यु सिंह, भारतेंदु पांडेय, अंजनी पांडेय, नवीन राय, प्रदीप दुबे, सईद अहमद, सर्वेश मिश्रा, आशीष सिंह, अंकुर, आनंद आदि शामिल थे। यह चैंपियनशिप न केवल खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच प्रदान करेगी, बल्कि उत्तर प्रदेश में वॉलीबॉल क नई पहचान भी दिलाएगी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2281


सबरंग