वाराणसी विकास प्राधिकरण में वीडीए उपाध्यक्ष पुर्ण बोरा की अध्यक्षता में रोपवे स्टेशन निर्माण कार्य के संबंध में वेंडर्स के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में निर्माण एजेंसियों द्वारा संचालित कार्यों की विस्तृत प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई तथा कैंट, रथयात्रा और विद्यापीठ स्टेशनों पर चल रहे निर्माण कार्यों की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में निर्देश दिया गया कि कैंट, रथयात्रा और विद्यापीठ रोपवे स्टेशनों के सभी निर्माण कार्य 31 दिसम्बर 2025 से पहले पूर्ण किए जाएँ। कार्य की प्रगति का आकलन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिदिन कार्य की प्रतिशत उपलब्धि की मॉनिटरिंग अनिवार्य रूप से की जाए, जिससे निर्धारित समयसीमा में कार्य पूरा हो सके।
उपाध्यक्ष पुर्ण बोरा ने कहा कि प्राधिकरण की सर्वोच्च प्राथमिकता यह है कि सभी कार्य समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण रूप से पूरे किए जाएँ। वाराणसी की इस महत्वपूर्ण रोपवे परियोजना को समय पर आगे बढ़ाने के लिए प्राधिकरण लगातार निगरानी और समीक्षा कर रहा है।