वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा बकायदारों से वसूली हेतु 15 दिसम्बर 2025 को विशेष कैंप आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में VDA उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें बकायेदारों को राहत प्रदान करने एवं वसूली प्रक्रिया को गतिशील बनाने हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में अवगत कराया गया कि प्राधिकरण की संपत्तियों से कुल 279 बकायेदार हैं, जिन पर लगभग 18.97 करोड़ की बकाया धनराशि लंबित है। बकाया वसूली में प्रभावी प्रगति सुनिश्चित करने हेतु निम्न निर्देश दिए गए—
उपाध्यक्ष द्वारा दिए गए निर्देश :
वाराणसी विकास प्राधिकरण सभी बकायदारों से अपील करता है कि निर्धारित कैंप में उपस्थित होकर इसका लाभ उठाएँ तथा अपने बकाया का शीघ्र निस्तारण कर प्राधिकरण के विकास कार्यों में सहयोग करें।