वाराणसी। पुलिस कमिश्नर कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने शहर की यातायात व्यवस्था का भ्रमण कर निरीक्षण किया। उन्होंने कचहरी चौराहा, पुलिस लाइन चौराहा, चौकाघाट, तेलियाबाग, लहुराबीर, कबीरचौरा होते हुए मैदागिन चौराहे तक भ्रमण कर जमीनी स्तर पर बढ़ते यातायात दबाव और परीक्षाओं के दौरान बढ़े वाहन आवागमन की स्थिति का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। मैदागिन चौराहे पर पैदल निरीक्षण कर वाहनों की आवाजाही, पैदल यात्रियों की सुरक्षा, ट्रैफिक सिग्नल व्यवस्था, डिवाइडर और पुलिस बल की तैनाती की विस्तृत समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ट्रैफिक पुलिस और संबंधित थाना प्रभारियों को यातायात व्यवस्था को और अधिक प्रभावी, अनुशासित और सुचारु बनाए रखने के निर्देश दिए।
शहर में चल रही और आगामी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए, पुलिस कमिश्नर ने परीक्षा केंद्रों के आसपास विशेष पुलिस बल तैनात करने, भीड़ नियंत्रण और वैकल्पिक मार्ग निर्धारण के निर्देश दिए। साथ ही, सड़क पर अवरोध उत्पन्न करने वाले अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर कड़ी विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सुरक्षित, अनुशासित और सुगम यातायात हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। सभी अधिकारी फील्ड में सक्रिय रहकर जिम्मेदारी से कार्य करें।
इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं कानून-व्यवस्था शिवहरी मीणा, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन सरवणन टी., अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अंशुमान मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।