देश के प्रमुख उद्योगपति वाराणसी निवासी केशव जालान उपाख्य भाई जी ने दिव्यांग जनों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता का उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुरस्कार प्राप्त करने पर पुरस्कार के साथ प्राप्त धनराशि उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन को ब्लाइंड क्रिकेट के आयोजन हेतु दान कर दिया है। प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के दिव्यांग बन्धु डॉक्टर उत्तम ओझा ने उनके आवास पर केशव जालान भाई जी से मुलाकात की और उन्हें पुरस्कार प्राप्त करने के लिए उनका अभिनंदन किया तथा शुभकामनाएं दी। जिस पर उन्होंने डॉक्टर उत्तम ओझा को दिव्यांग खेल और काशी में पहली बार ब्लाइंड क्रिकेट करने के लिए दान कर दी डॉक्टर उत्तम ओझा जी ने बताया कि भाई जी के सौजन्य से वाराणसी में चार राज्यों की ब्लाइंड क्रिकेट प्रतियोगिता अति शीघ्र आयोजित की जाएगी।