यूपी बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन व वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर सिंह के प्रयास से सुंगुलपुर में सात वर्ष पुराना जमीनी विवाद हल हो गया। वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद कुमार सिंह ने पत्नी के नाम से डेढ़ बिस्सा जमीन वर्ष 2013 में ली थी। उस जमीन पर विपक्षियों ने कब्जा कर लिया था। राजस्व विभाग की टीम ने कब्जे को अवैध पाते हुए उसे खाली करने को कहा था। इसके बावजूद आदेश का अनुपालन नहीं हो रहा था। यूपी बार काउंसिल के चेयरमैन के हस्तक्षेप पर थानाध्यक्ष चौबेपुर संजय त्रिपाठी ने अवैध कब्जे को हटवा कर सात वर्ष पुराना जमीन विवाद का प्रकरण समाप्त करा दिया। उक्त प्रकरण वाराणसी के अधिवक्ता विनोद कुमार सिंह का है।