MENU

बड़ागाँव में रोहिंग्या–बांग्लादेशी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाही, एडीसीपी वैभव बांगर ने झुग्गी बस्तियों में चलाया सर्च अभियान



 06/Dec/25

वाराणसी। कमिश्नरेट वाराणसी में झुग्गी-झोपड़ी में रह रहे बांग्लादेशी, रोहिंग्या और अन्य संदिग्ध फेरी/घुमंतू व्यक्तियों के सत्यापन के लिए चल रहे 7-दिवसीय विशेष अभियान ने शनिवार को बड़ागाँव में रफ्तार पकड़ ली। गोमती ज़ोन के एडीसीपी वैभव बांगर ने स्वयं कोईराजपुर क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पहुंचकर सघन चेकिंग की कमान संभाली। अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने झुग्गी बस्तियों में रहने वालों, फेरी लगाने वालों और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान, फोटो सत्यापन और पृष्ठभूमि की जांच की। सभी का पूरा विवरण निर्धारित फॉर्म में दर्ज कराया गया। पुलिस का जोर यह पता लगाने पर है कि कौन लोग क्षेत्र में वैध रूप से रह रहे हैं और कौन अवैध तरीके से ठिकाना बनाकर बैठे हैं।

गोमती ज़ोन के सभी थानों की विशेष टीमें सतर्कता के साथ लगातार चेकिंग कर रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि सत्यापन में जिन व्यक्तियों का निवास अवैध पाया जाएगा, उनके खिलाफ नियमों के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। ज़ोन भर में यह विशेष अभियान क्रमबद्ध तरीके से निरंतर जारी है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2120


सबरंग