वाराणसी। सनबीम विमेंस कॉलेज वरुणा में "करेज चॉइस और कम्युनिटी "शीर्षक पर आधारित TEDx कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित वक्ताओं ने अपने अनुभवों और विचारों को छात्राओं के साथ साझा किया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं के पोएट्री एनेक्टमेंट के साथ हुई, उसके पश्चात सनबीम समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक , वाइस चेयरपर्सन भारती मधोक, निदेशिका अमृता वर्मन, ऑनरेरी निदेशक हर्ष मधोक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। वायलिन वादक डॉ. संगीता शंकर ने गुरुकुल पद्धति की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि प्राचीन शिक्षा प्रणाली आज भी व्यक्तित्व निर्माण की सर्वश्रेष्ठ पद्धति है। डिजाइनर एवं एंटरप्रेन्योर सुश्री शिवानी मेहता ने लेखन की शक्ति और डिज़ाइन में कल्पनाशीलता की भूमिका को रेखांकित किया।
भारतीय वन सेवा की अधिकारी सुश्री आकांशा जैन ने साहस और आत्मविश्वास को सफलता की कुंजी बताया, जबकि द हेज़लनट फैक्टरी के सीईओ अंकित साहनी ने मेहनत को सफलता का एकमात्र मार्ग कहा। संगीतकार सांगनिक लाहिरी ने संगीत को मन की शांति और समस्या-समाधान का माध्यम बताया। कॉलेज की पूर्व छात्रा मिस दिव्या चौधरी ने अपने जीवन के संघर्षों से उबरने की कहानी प्रस्तुत कर सभी को प्रेरित किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएँ, शिक्षक और अतिथि उपस्थित रहे। TEDx के इस आयोजन ने कॉलेज की शैक्षणिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया। अंत में डॉ. शालिनी सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।