वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में आज 6 दिसंबर 2025 को महाप्रबंधक सोमेश कुमार के मार्गदर्शन में प्रशासनिक भवन स्थित स्वागती कक्ष में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि समारोह में सर्वप्रथम महाप्रबंधक सोमेश कुमार ने भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात् बरेका के प्रमुख विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किए।
इस अवसर पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर सुशील कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर विवेक शील, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक आलोक अग्रवाल, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी लालजी चौधरी, प्रमुख मुख्य इंजीनियर शैलेंद्र कुमार सिंह, प्रधान वित्त सलाहकार मुक्तेश मित्तल, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश कुमार, समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, संयुक्त सचिव, कर्मचारी परिषद श्रीकांत यादव, सदस्य नवीन कुमार सिन्हा, अमित कुमार, संतोष कुमार यादव, संजय कुमार एवं मनीष कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महान योगदानों को स्मरण करना और उनके द्वारा दिखाए गए समानता, न्याय और जनकल्याण के मार्ग पर अग्रसर रहने का संकल्प लेना रहा।