इंडियन रेलवे के ऑपरेटिंग मैनुअल में प्रस्तावित संसोधन पर आज भारतीय रेल परिवहन प्रबंधन संस्थान, लखनऊ में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गयी। इस सेशन की अध्यक्षता रेलवे बोर्ड के एडिशनल मेंबर (ट्रैफिक) देवेंद्र कुमार ने की और इसमें भारतीय रेल के वरिष्ठ अधिकारीगण और विषय विशेषज्ञ शामिल हुए। कार्यक्रम का आरम्भ भारतीय रेल परिवहन प्रबंधन संस्थान के अपर महानिदेशक (ADG) संजय त्रिपाठी के स्वागत भाषण से हुआ, जिन्होंने दुनिया के चौथे सबसे बड़े रेल नेटवर्क के लिए सुरक्षा, दक्षता और आधुनिकीकरण सुनिश्चित करने में लगातार ऑपरेशनल सुधार की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।
इस मीटिंग में इंडियन रेलवे के सभी ज़ोनल ट्रेनिंग सेंटर/इंस्टीट्यूट (ZRTI) के प्रिंसिपल्स के साथ-साथ IRITM के अनुभवी फैकल्टी मेंबर्स ने भी हिस्सा लिया। उनकी सामूहिक राय ऑपरेटिंग मैनुअल के मुख्य प्रावधानों की समीक्षा करने और उभरती हुई टेक्नोलॉजी, ऑपरेशनल चुनौतियों और भविष्य की ट्रैफिक ज़रूरतों के हिसाब से सुधार सुझाने में बहुत मददगार रही।
चर्चा के दौरान, देवेंद्र कुमार ने प्रक्रियाओं में तालमेल बिठाने, सुरक्षा-उन्मुख प्रथाओं को मजबूत करने और सभी ज़ोन की कार्यप्रणाली में एकरूपता सुनिश्चित करने के महत्व पर ज़ोर दिया। उन्होंने ट्रेनिंग संस्थानों से रेलवे अधिकारियों और सुपरवाइज़रों के बीच अपडेटेड निर्देशों को फैलाने और क्षमता निर्माण में मुख्य भूमिका निभाने का आग्रह किया।
बैठक में मैनुअल के सभी अध्यायों पर विस्तार से चर्चा की गयी और ट्रेन संचालन को सुव्यवस्थित करने, नियमों में स्पष्टता बढ़ाने और सभी ज़ोन में देखी गई सर्वोत्तम प्रथाओं को एकीकृत करने के लिए संशोधनों का प्रस्ताव दिया। सहयोगात्मक माहौल ने निरंतर सुधार और ज्ञान साझा करने के प्रति इंडियन रेलवे की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।
बैठक का समापन संशोधनों को अंतिम रूप देने, ZRTI से फीडबैक शामिल करने और सक्षम अधिकारियों से मंज़ूरी के बाद अपडेटेड दिशानिर्देश जारी करने के अगले कदमों पर आम सहमति के साथ हुआ।