MENU

नगर आयुक्त ने किया परेड कोठी नगर निगम भूमि का निरीक्षण, सिटी बस चार्जिंग स्टेशन प्रस्तावित



 05/Dec/25

वाराणसी। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल द्वारा कैंट स्थित परेड कोठी क्षेत्र में नगर निगम की भूमि, जो कूड़ा गाड़ी स्टैंड के पास स्थित है, का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य उक्त स्थान पर सिटी बसों हेतु चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाने की संभावनाओं का परीक्षण करना था। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। साथ ही रोडवेज विभाग के ए.आर.एम. को निर्देशित किया गया कि सिटी बस चार्जिंग स्टेशन के लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर नगर निगम को प्रस्तुत किया जाए, ताकि आगे की कार्रवाई यथाशीघ्र सुनिश्चित की जा सके। नगर निगम वाराणसी द्वारा शहर में सार्वजनिक परिवहन को सुदृढ़ तथा पर्यावरण अनुकूल बनाने की दिशा में यह कदम अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9331


सबरंग