वाराणसी के नमो घाट पर आयोजित ‘काशी तमिल संगमम् 4.0’ में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की इकाई केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा लगाई गई चित्र प्रदर्शनी आज भी आकर्षण का केंद्र बनी रही। तीसरे दिन हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं, तमिलनाडु से आए डेलिगेट्स और स्थानीय लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
डेलिगेट्स ने काशी और तमिलनाडु की महान विभूतियों को समर्पित इस प्रदर्शनी की विशेष सराहना करते हुए कहा कि यहां दोनों संस्कृतियों का अद्भुत संगम देखने को मिलता है।
प्रदर्शनी में आए छात्रों के लिए चित्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस प्रदर्शनी में तमिलनाडु के ऋषि अगस्त्य, तिरुवल्लुवर, ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, श्रीनिवास रामानुजन, डॉ.एम.एस. स्वामीनाथन, चक्रवर्ती राजगोपालाचारी सहित अनेक महान विभूतियों का जीवन-दर्शन दर्शाया गया है। वहीं काशी की ओर से संत कबीर, संत रविदास, बिस्मिल्लाह खान, पं.रविशंकर, पं.मदन मोहन मालवीय जैसी हस्तियों का योगदान चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
प्रदर्शनी में केंद्र सरकार के 11 वर्ष की उपलब्धियों, जनकल्याणकारी योजनाओं, GST दरों में कमी और नए श्रम संहिता से संबंधित जानकारी भी डिजिटल रूप में प्रदर्शित की जा रही है। इसका प्रचार वाराणसी में IEC वैन के माध्यम से भी किया जा रहा है।