MENU

श्री रणवीर संस्कृत विद्यालय और सेंट्रल हिंदू बॉयज़ स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव



 04/Dec/25

वाराणसी, 04 दिसंबर 2025। कमच्छा स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के श्री रणवीर संस्कृत विद्यालय एवं सेंट्रल हिंदू बॉयज़ स्कूल ने बृहस्पतिवार को अपना वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर दोनों विद्यालयों में आयोजित समारोहों में कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने शैक्षणिक एवं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

रणवीर संस्कृत विद्यालय में मालवीय सदन को विजेता पुरस्कार प्रदान किया गया, जबकि वाल्मीकि सदन उपविजेता घोषित हुआ। समारोह में वर्ष 2025–26 का वार्षिक प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रणवीर संस्कृत विद्यालय के प्राचार्य आनंद कुमार जैन के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने विद्यालय की व्यवस्था, छात्रावास सुविधाओं और समग्र शैक्षणिक वातावरण की जानकारी दी। सांस्कृतिक प्रस्तुति के दौरान छात्राओं ने श्री रामचंद्र स्तुति प्रस्तुत की, विद्यार्थियों ने सीता स्वयंवर का मंचन किया तथा कक्षा दो के बच्चों ने आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।

कुलपति जी ने रणवीर संस्कृत विद्यालय की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि यह विद्यालय भारतीय परंपरा, संस्कृति और शिक्षा का महत्वपूर्ण केंद्र है तथा बीएचयू की ऐतिहासिक धरोहर को आगे बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया आरंभ की जा रही है तथा इन्हें शीघ्र ही विज्ञापित किया जाएगा। कुलपति जी ने कहा कि विश्वविद्यालय की चुनौतियों के समाधान के लिए हम सभी को एक परिवार की तरह कार्य करना होगा, तभी हम बीएचयू के संस्थापकों की दृष्टि को साकार कर पाएंगे। स्कूल बोर्ड की उपाध्यक्ष प्रो. सुषमा घिल्डियाल सहित विद्यालय के सभी शिक्षकगण भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

सेंट्रल हिंदू बॉयज़ स्कूल का वार्षिकोत्सव

सेंट्रल हिंदू बॉयज़ स्कूल के वार्षिकोत्सव को संबोधित करते हुए कुलपति जी ने कहा कि 1898 में स्थापित यह विद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है और आज 127वाँ वार्षिकोत्सव का आयोजन अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण है।उन्होंने विद्यालय को 126 वर्ष पूर्ण करने पर बधाई देते हुए कहा कि यह संस्था अपनी परंपरा और आदर्शों को कायम रखते हुए पूरे क्षेत्र में प्रतिष्ठा का केंद्र बनी हुई है और निरंतर ऐसे विद्यार्थियों को तैयार कर रही है, जिन्होंने जीवन में उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है। उन्होंने मंच प्रस्तुति, एंकरिंग और पटकथा की गुणवत्ता की विशेष रूप से सराहना की। कुलपति जी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम उन्हें अपने विद्यार्थी जीवन की याद दिलाते हैं, जब मंच पर प्रस्तुति देने का उत्साह और घबराहट दोनों एक साथ महसूस होते थे। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह अनुभव भविष्य में आत्मविश्वास को मजबूत करता है। विद्यालय की बढ़ती लोकप्रियता पर उन्होंने कहा कि सेंट्रल हिंदू बॉयज़ स्कूल में प्रवेश पाने की उत्सुकता यहाँ की शिक्षा की गुणवत्ता का सबसे बड़ा प्रमाण है। उन्होंने विद्यालय प्रशासन को सलाह दी कि भले ही आप अच्छा कर रहे हों, लेकिन आत्ममंथन की प्रक्रिया कभी न रोकें। अपनी कमजोरियों को पहचानें और संसाधनों की कमी होने पर BHU परिवार से सहायता लेने में संकोच न करें। सेंट्रल हिंदू बॉयज़ स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए ईवीएम मशीन, संसद भवन, रेलवे स्टेशन तथा संवैधानिक प्रावधानों पर आधारित मॉडलों का कुलपति जी ने अवलोकन किया और विद्यार्थियों की रचनात्मकता की प्रशंसा की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. बी. के. त्रिपाठी, निदेशक एवं संस्थापक, अंतरविश्वविद्यालयीय शिक्षक शिक्षा केंद्र तथा प्रो. प्रमोद कुमार सिंह, रेडियोलॉजिस्ट आईएमएस बीएचयू उपस्थित रहे। सेंट्रल हिंदू बॉयज़ स्कूल की प्राचार्या डॉ स्वाति अग्रवाल ने विद्यालय की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को रेखांकित करते हुए विद्यालय के छात्रावास, लाइब्रेरी एवं शैक्षणिक सफलताओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में स्कूल बोर्ड की उपाध्यक्ष प्रो. सुषमा घिल्डियाल सहित विद्यालय के सभी शिक्षकगण भी मौजूद रहे। कुलपति ने दोनों विद्यालयों के विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्कूल बोर्ड के सदस्यों को उत्कृष्ट आयोजन के लिए बधाई दी तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की प्रशंसा कि।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2502


सबरंग