MENU

महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने वेदमूर्ति देवव्रत महेश रेखे को किया सम्मानित



 04/Dec/25

वाराणसी। देवव्रत ने शुक्ल यजुर्वेद की 2000 मंत्रों वाले 'दण्डकर्म पारायणम्' को 50 दिनों तक बिना रूके पाठ करने के उपरांत उन्‍हें हर क्षेत्र से जुड़े लोग सम्‍मानित कर रहे हैं। इसी कड़ी में बीजेपी महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने वेदमूर्ति देवव्रत महेश रेखे को सम्मानित करते हुए कहा अपने मात्र 19 वर्ष की आयु में जो उपलब्धि हासिल की है, वो हमारी आने वाली पीढ़ियों की प्रेरणा बनने वाली है। भारतीय संस्कृति और सनातन में आस्था रखने वाले हर एक व्यक्ति को ये जानकर अच्छा लगेगा कि श्री देवव्रत ने शुक्ल यजुर्वेद की 2000 मंत्रों वाले 'दण्डकर्म पारायणम्' को 50 दिनों तक बिना किसी अवरोध के पूर्ण किया है। बाबा विश्वनाथ की पावन नगरी में आप जैसे विद्वान का मैं हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करता हूं। महाराष्ट्र के अहिल्या नगर निवासी देवव्रत काशी के रामघाट स्थित सॉन्गवेद विद्यालय में अध्यनरत है।

महानगर अध्यक्ष के साथ वाराणसी लोकसभा प्रभारी अश्वनी त्यागी, क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, महापौर अशोक तिवारी, चंद्रशेखर उपाध्याय, अजय गुप्ता, पंकज चतुर्वेदी, वैभव उपाध्याय आदि लोग रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9069


सबरंग