MENU

नमो घाट पर एकेडमिक एक्टीविटी का हुआ आयोजन



 03/Dec/25

​काशी तमिल संगमम् 4.0 के विषयतमिल सीखें-तमिल करकलाम के तहत हुआ आयोजन

काशी में चल रहे काशी तमिल संगमम् 4.0 के अंतर्गत बुधवार को नमो घाट पर छात्रों के लिए विशेष एकेडमिक सत्र का आयोजन किया गया। इस वर्ष कार्यक्रम का विषय “तमिल सीखें – तमिल करकलाम” रखा गया है, जिसका उद्देश्य बच्चों को तमिल भाषा, लोककथाओं और दक्षिण भारतीय सांस्कृतिक वैभव से परिचित कराना है ।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे श्री राम पब्लिक स्कूल, मारुति नगर कॉलोनी, लंका के छात्रों की भागीदारी के साथ हुई। स्कूल के लगभग 30 छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया। सबसे पहले बच्चों को तमिल लोककथा सुनाई गई, जिसमें तमिल संस्कृति की गहराई और नैतिक संदेशों का रोचक वर्णन था। इसके बाद नैतिक सोच विकसित करें गतिविधि के माध्यम से छात्रों में नैतिक चिंतन, मूल्यों की समझ और निर्णय क्षमता को बढ़ाने पर जोर दिया गया।

कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहा “जादुई पात्र” जिसे मुग्धा शाह ने अत्यंत मनोरंजक तरीके से प्रस्तुत किया। इस प्रस्तुति ने बच्चों को कहानी और जादुई तत्वों के माध्यम से सीख देने का अनोखा माध्यम प्रदान किया। इन गतिविधियों का संचालन स्कूल की शिक्षिकाएँ कृष्णा आचार्य, पुनीता सिंह, ज्योति पांडे और शिक्षक शिवम सेठकी देखरेख में किया गया।

इसके बाद सेंट अतुलानंद आवासीय अकादमी, शिवपुर के 11 छात्रों की सहभागिता के साथ कार्यक्रम का दूसरा सत्र शुरू हुआ। यहां 11 बजे से पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसका विषय था “वाराणसी के मनोरम घाट” बच्चों ने अपने चित्रों में काशी के प्राचीन घाटों, गंगा की धारा, आध्यात्मिक माहौल और सांस्कृतिक सौंदर्य को रंगों के माध्यम से जीवंत किया। इस सत्र का संचालन शिक्षिका स्वाति सिंह ने किया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9462


सबरंग