वाराणसी 3 दिसंबर 2025 को महानगर कार्यालय गुलाब बाग पर पार्षद एवं पूर्व पार्षदों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल जी ने कहा एसआईआर सिर्फ औपचारिकता नहीं है,हम सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मतदाता सूची त्रुटि रहित हो, संगठन के नेटवर्क से हमको कार्य करना है। पार्टी विधानसभा वार संयोजक, बीएलए और बूथ अध्यक्ष नियुक्त करती है। बूथ अध्यक्ष बीएलए के साथ सामंजस्य बैठा कर, पार्षद एवं पूर्व पार्षद अपने-अपने वार्ड में प्रत्येक मतदाता का अध्ययन करें। मतदाता सूची में जिनका नाम जुड़ना चाहिए उनको जुड़वावे। हमारे पास एक अवसर है , हम आने वाले विधानसभा चुनाव में ऐसे मतदाता या ऐसे हमारे परिवार के लोग जो किसी दूसरे शहर में शिफ्ट हो गए हैं और वहां मतदाता बने हैं ,उनका नाम भी डेढ़ साल के लिए यहां जुड़वा सकते हैं। पार्षद लोग विशेष रूप से इस कार्य को अभियान के रूप में ले। जो मतदाता वार्ड में नहीं रहते उनका सूची में नाम है तो फार्म 8 का उपयोग करके उनका नाम हटवावे। हर बूथ पर 100 से 200 संदेहास्पद मतदाता रहते हैं, उनको चिन्हित करना और विपक्ष की रणनीति पर भी निगाह रखना कि, वह हमारे मतदाता का नाम तो नहीं कटवा रहे हैं। आपको यह कार्य स्वयं का आकलन करके करना है। समय-समय पर हमें अपने कार्य के अतिरिक्त पार्टी के कार्य में लगना चाहिए और पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करना चाहिए। अगर हम वोटर लिस्ट में अपने विचार के 50% तक मतदाता भी बनवा लें तो हम आने वाले चुनाव में सफल होंगे। 16 दिसंबर को नई मतदाता सूची जारी होगी ,हमें 2003 और 2025 के मतदाता सूची को लेकर सभी लोगों के नाम मतदाता सूची में है कि नहीं इस पर गहन कार्य करना है। अच्छे कार्यकर्ता की तरह काम करके पार्टी का जनाधार बढ़ाने में सहयोग करें। हमारा काम 16 दिसंबर के बाद शुरू होगा ।5 जनवरी को मतदाता सूची आएगी,उसके पहले हमें सब कार्य करना है। हमें सब कार्य संगठन के अपेक्षा के अनुसार करना है। और अपने बूथ को जीतने लायक बनाना है।
क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा अगर हम गहन मतदाता पुनरीक्षण के कार्य को संगठन के साथ मिलकर करेंगे ,तो यह इस दिशा में उपयोगी रहेगा। 11 दिसंबर तक हम घर-घर संपर्क करके सभी मतदाताओं को चिन्हित कर ले और मतदाता सूची को 100% ठीक कर ले , जिससे चुनाव में वोटिंग का प्रतिशत मतदाता सूची के हिसाब से एकदम ठीक रहे।
महानगर अध्यक्ष ने अतिथियों का स्वागत फटका पहनाकर किया एवं कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तृत चर्चा की , तथा संगठन से मिली जिम्मेदारियां को सब काम छोड़कर एसआईआर में लगने का आग्रह किया।
कार्यक्रम का संचालन जगदीश त्रिपाठी ने किया धन्यवाद प्रकाश महापौर अशोक तिवारी ने करते हुए महामंत्री संगठन को विश्वास दिलाया कि हम और हमारे पार्षद संगठन के अपेक्षा अनुसार लगेंगे और वार्ड वाइज प्रत्येक बूथ का आंकड़ा रखेंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में वाराणसी लोकसभा प्रभारी विधान परिषद सदस्य अश्वनी त्यागी, वाराणसी महानगर के प्रवासी सुशील उपाध्याय ,नगर निगम की उपसभापति नरसिंह दास, सुरेश चौरसिया , निर्मला सिंह पटेल, साधना वेदांती, गीता शास्त्री ,कुसुम सिंह पटेल, सीमा वर्मा, कनकलता मिश्रा ,चंद्रशेखर उपाध्याय, राकेश जयसवाल, मदन मोहन तिवारी ,कुंवरकांत सिंह ,अजय सिंह ,विनोद भारद्वाज, अजय गुप्ता ,श्यामआसरे मौर्य ,जितेंद्र लालवानी, अशोक सेठ ,पूर्णमासी गुप्ता, गोपाल जायसवाल, रविंद्र सिंह, राजेंद्र यादव, राजेश यादव, अशोक मौर्य,आदि लोग उपस्थित रहें।