MENU

आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने SIR को लेकर चलाया घर–घर जागरूकता अभियान



 02/Dec/25

मध्यमेश्वर वार्ड के बूथ संख्या 135, 136 और 137 पर जनसंपर्क

वाराणसी 30 नवंबर। मतदाता सूची को अद्यतन करने और मतदाताओं की पहचान के सत्यापन के उद्देश्य से चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) को गति देने के लिए आज आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने वाराणसी के मध्यमेश्वर वार्ड में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया।

मंत्री डॉ. दयालु ने बूथ संख्या 135, 136 और 137 के क्षेत्र में घर–घर जाकर लोगों से मुलाकात की और उन्हें SIR फॉर्म शीघ्र भरकर BLO के पास जमा करने का अनुरोध किया। उन्होंने नागरिकों को समझाया कि आने वाले चुनावों में किसी भी पात्र मतदाता को मतदान से वंचित न रहना पड़े, इसलिए निर्धारित समय सीमा के भीतर SIR प्रक्रिया पूरा करना आवश्यक है।

आयुष मंत्री ने कहा कि “मतदान लोकतंत्र की आत्मा है। इसलिए हर पात्र नागरिक का मतदाता सूची में नाम दर्ज होना अनिवार्य है। SIR कार्यक्रम इसी उद्देश्य से चलाया जा रहा है, ताकि मतदाता सूची त्रुटिरहित और पूर्ण हो सके।” उन्होंने जनता को जागरूक करते हुए बताया कि SIR फॉर्म भरना न केवल अनिवार्य है, बल्कि यह मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने और भविष्य में होने वाली किसी भी त्रुटि को रोकने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

जागरूकता अभियान के बाद डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने हरीशचंद्र कॉलेज में लगाए गए विशेष SIR शिविर का निरीक्षण भी किया। यहां उपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों से उन्होंने प्रगति की जानकारी ली तथा समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण कराने को कहा । अभियान में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भी सहयोग किया और नागरिकों को SIR प्रक्रिया में शामिल होने हेतु प्रेरित किया।

जागरूकता अभियान में संजय जायसवाल ,अरुण 
पांडेय, सर्वेश वर्मा, गौरव राठी, करण सिंह, तुषार सेठ, राजेश वर्मा, आकाश सेठ, रजत केसरी  आदि मुख्य रुप से शामिल थे l


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9383


सबरंग