भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा दिवाली के शुभ अवसर अपने पेट्रोल पंपों पर चलाए गए लकी ड्रा स्कीम दिवाली फेस्टिवल धमाका के अंतर्गत पिपलानी कटरा स्थित सरोजा पेट्रोलियम्स पर ग्राहक सूरज सेठ ने मेगा ड्रा में 165 लीटर का रेफ्रिजरेटर, शुभम ने प्रेशर कुकर, दीपक ने कैशरोल, रौनक कुमार ने ब्लूटूथ साउंड बार और सुनील सेठ ने एयरपोड इनाम स्वरूप जीता है । सभी लकी ड्रा विजेताओं को भारत पेट्रोलियम के वरिष्ठ विक्रय अधिकारी आशुतोष कुमार, पेट्रोल पंप के अधिष्ठाता सनी जौहर, कबीर रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष कीर्ति प्रकाश पांडेय, उपाध्यक्ष शरद श्रीवास्तव और अन्य ग्राहकों की उपस्थिति के बीच सभी इनाम वितरित किए गए।