MENU

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने ‘काशी तमिल संगमम् 4.0’ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया



 02/Dec/25

वाराणसी, 02 दिसंबर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने नमो घाट, वाराणसी में शुरू हुए काशी तमिल संगमम् 4.0’ के तहत केंद्रीय संचार ब्यूरो की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी काशी एवं तमिल की संस्कृति, महान व्यक्तित्वों और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियोंपर आधारित है।

उद्घाटन समारोह में डॉ.मुरुगन ने कहा कि काशी तमिल संगमम् प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक महत्वपूर्ण पहल है, जो काशी और तमिलनाडु के सदियों पुराने सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करती है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष संगमम् का विषय तमिल करकलाम (आइए तमिल सीखें) रखा गया है, जो भाषाई और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देता है।

महान विभूतियों को समर्पित चित्र प्रदर्शनी

केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा लगाई गई चित्र प्रदर्शनी में तमिलनाडु और काशी की कई महान विभूतियों के योगदान को दर्शाया गया है। इनमें शामिल हैं-

  • तमिलनाडु से: ऋषि अगस्त्य, अव्वैयार, तिरुवल्लुवर, अंडाल, श्रीनिवास रामानुजन, जी. डी. नायडू, सुब्रह्मण्यम चंद्रशेखर, डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम, सी. राजगोपालाचारी, सी. वी. रमन, के. कामराज, एम. जी. रामचंद्रन आदि।
  • काशी से: संत कबीरदास, संत रविदास, पंडित मदन मोहन मालवीय, उस्ताद बिस्मिल्लाह खान, पंडित रविशंकर, जयशंकर प्रसाद आदि।

जनकल्याणकारी नीतियों का भी प्रदर्शन

प्रदर्शनी में केंद्र सरकार के हालिया प्रयासों-जीएसटी सुधार, श्रम कानून सुधार और जनकल्याणकारी योजनाओं-को भी विस्तृत रूप से प्रस्तुत किया गया है, ताकि आम जनता तक सरकार के कार्यों की जानकारी पहुंच सके।

यह प्रदर्शनी 15 दिसंबर तक आम जन के लिए खुली रहेगी।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6550


सबरंग