MENU

डीसीपी गोमती ज़ोन आकाश पटेल ने सड़क दुर्घटना में घायल को पहुँचाया अस्पताल, मानवीय संवेदनशीलता का परिचय



 02/Dec/25

पुलिस उपायुक्त (गोमती ज़ोन) आकाश पटेल मंगलवार को बाबतपुर कार्यालय में जनसुनवाई के बाद वीआईपी ड्यूटी की चेकिंग एवं ज़ोन में भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान थाना बड़ागाँव क्षेत्र के हरहुआ ओवरब्रिज पर एक सड़क दुर्घटना दिखाई दी।

दुर्घटना की गंभीरता देखते हुए डीसीपी ने तुरंत अपने वाहन को रुकवाया और मौके की स्थिति का संज्ञान लिया। घायल व्यक्ति की हालत नाज़ुक होने पर उन्होंने बिना विलंब वाहन की व्यवस्था कराई तथा स्वयं घायल को उठाकर वाहन में बैठाया, जिसे तत्काल नज़दीकी अस्पताल भेजा गया।

डीसीपी ने संबंधित थाने की पुलिस टीम को क़ानूनी कार्यवाही एवं यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के निर्देश भी दिए। उनकी त्वरित व संवेदनशील कार्रवाई से घायल को समय पर चिकित्सा सहायता मिल सकी।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3227


सबरंग