MENU

ट्रांसपोर्ट नगर योजना कार्य प्रगति पर नाराज हुए वीडीए उपाध्‍यक्ष, लापरवाही के लिये भरना पड़ेगा जुर्माना



 02/Dec/25

वाराणसी। वीडीए उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा की अध्यक्षता में ट्रांसपोर्ट नगर योजना के अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु समस्त संबंधित ठेकेदारों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यों की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

मीटिंग में रिटेनिंग वाल निर्माण कार्य मे० नंदन कंस्ट्रक्शन के बारे में उपाध्यक्ष ने निर्देशित किया कि रिटेनिंग वाल का निर्माण कार्य दिनांक 08 जनवरी तक 100% पूर्ण कर दिया जाए। निर्धारित तिथि तक कार्य पूर्ण न होने की स्थिति में कड़ी कार्यवाही एवं भारी जुर्माना लगाने की चेतावनी दी गई।

2.5 किलोलिटर के 03 ओवरहेड टैंक, राइजिंग मेन एवं वाटर सप्लाई कार्य मे. साई कंस्ट्रक्शन में उक्त कार्य की अंतिम तिथि 28 अगस्त निर्धारित है। उपाध्यक्ष ने स्पष्ट निर्देश दिया कि कार्य समय-सीमा के भीतर पूर्ण होना अनिवार्य है। कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण द्वारा किए जाने वाले सभी कार्य उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुरूप होने चाहिए।

3. 33/11 के.वी. विद्युत उपकेंद्र के उर्जीकृत करने हेतु ओवरहेड लाइन निर्माण मे० साई कंस्ट्रक्शन जो थथरा (कछवा) स्थित 200 के.वी. उपकेंद्र से प्रस्तावित उक्त 3 उपकेंद्र तक 33 के.वी. बुलडॉग कंडक्टर एवं 11 मी ० एसटीपी एवं 09 मी० पीसी पोल के माध्यम से ओवरहेड लाइन निर्माण में कोई प्रगति न पाए जाने पर वीडीए उपाध्यक्ष ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने टेंडर निरस्त कर पुनः टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

ट्रांसपोर्ट नगर योजना में पार्किंग निर्माण कार्य जो  रीता कंस्ट्रक्शन द्वारा निर्धारित समय के भीतर कार्य पूर्ण न होने पर उपाध्यक्ष बोरा ने असंतोष व्यक्त किया तथा डेट एक्सटेंशन के उपरांत भारी जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।

बैठक में सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा, अधीक्षण अभियंता अजय पंवार, अधिशासी अभियंता अरविंद शर्मा, अधिशासी अभियंता (विद्युत) लाला सतीश सुमन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3603


सबरंग