MENU

  कैंट स्टेशन पर लहरतारा फ्लाईओवर के नीचे जाम समाधान हेतु नगर आयुक्त द्वारा वृहद निरीक्षण



 01/Dec/25

आज नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल द्वारा कैंट स्टेशन के सामने फ्लाईओवर के नीचे लगने वाले जाम की समस्या के समाधान हेतु विस्तृत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने क्षेत्र में व्याप्त अतिक्रमण, अनियमित पार्किंग, ऑटो-टेम्पो स्टैंड की अव्यवस्थित व्यवस्था तथा यातायात के लगातार बाधित होने की स्थिति का गहनता से अवलोकन किया। नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि कैंट स्टेशन के सामने से अतिक्रमण को प्राथमिकता के आधार पर हटाया जाए। फ्लाईओवर के नीचे गलत ढंग से खड़े वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

जाम की समस्या के स्थायी समाधान के लिए उपयुक्त एवं व्यवहारिक ड्राइंग डिजाइन का प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत किया जाए। नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में नियमित मॉनिटरिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा किसी भी प्रकार की अराजकता या अवैध कब्जे को तुरंत हटाया जाए। निरीक्षण के समय सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव, जोनल अधिकारी मृत्युंजय नारायण मिश्रा, स्मार्ट सिटी के चीफ इंजीनियर अमरेंद्र तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8992


सबरंग