ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रशिक्षण देने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले यूनियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) ने 27/11/2025 (गुरुवार) को पंड़ित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविदया महाविद्यालय, चन्दौली में आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में RSETI की निर्देशिका श्रीमती स्मिता वर्मा छात्र एवं छालाओं को स्वरोजगार के प्रति जागरूक किया तथा RSETI द्वारा दिखे दिये जा रहे निःशुल्क प्रशिक्षण, जैसे ब्यूटीपार्लर सिलाई, सॉफ्त ट्वाय, अगरबत्ती निर्माण, मोमबत्ती निर्माण, कम्प्यूटर थि सीठाना, मोबाइल, टी.वी. फ्रिज रिपेयरिंग, मशरूम उत्पादन, मछली पालन इत्यादि के बारे में बताया, और कहा कि ईमानदारी, सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास से छोटी से छोटी शुरुआत से भी बड़ा लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती डा.सुकृति मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा, कार्यक्रम में महाविद्यालय की ओर से प्राचार्या डा. सुकृति मिश्रा, डा.रितु खरवार, डा. सुमना मुखर्जी तथा RSETI की ओर से निदेशिका श्रीमती स्मिता वमी संकाय सदस्य अमरेश कुमार सिंह, राहुन सिंह, कार्यालय सहायक संदीप यादव उपस्थित रहे l