MENU

डिप्टी सीएम केशव मौर्य की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न



 29/Nov/25

वाराणसी।उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक सर्किट हाउस सभागार में संपन्न हुई।बैठक में एनआरएलएम योजना अंतर्गत एक करोड़ लखपति दीदी बनाने के लक्ष्य के सापेक्ष अधिक से अधिक समूह गठित करने एवं महिलाओं को जोड़ने के निर्देश दिए गए, जिन समूह को रिवाल्विंग फंड अभी तक नहीं मिला है उनकी समीक्षा कर जल्द से जल्द दिलाने के निर्देश दिए गए। जनपद में संचालित सभी टी एच आर प्लांट को सोलर  युक्त करने के निर्देश दिए गए।

 

सी एस आर के अंतर्गत निर्माणाधीन  बारात घरो को तत्काल पूर्ण कराने एवं उनका संचालन समूह से कराने के निर्देश दिए गए। ग्राम की समस्या ग्राम में समाधान के अंतर्गत प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित चौपाल का रोस्टर जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के  साथ ही नियमित चौपाल आयोजित करने के निर्देश दिए गए। खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का पंपलेट के माध्यम से हर गांव में प्रचार प्रसार करने के साथ ही प्रत्येक गांव पंचायत में यूनिट लगाने के निर्देश दिए गए। बाबा साहब अंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना की समीक्षा में उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित होने वाले पात्र लाभार्थियों,जिनका रोजगार का काम शुरू हो चुका है,को अगली बैठक में बुलाया जाए।प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना का सर्वे कर सभी पात्र लाभार्थियों को आवास दिलाने के साथ ही अन्य योजनाओं के लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए। अमृत सरोवरों को साफ-सुथरा रखने एवं उसमें पानी भरने के निर्देश दिए गए। पीएमजीएसवाई के अंतर्गत निर्मित सड़कों के बारे में जानकारी ली गई।उन्होंने कहा कि सरकार की जितनी कल्याणकारी योजनाएं हैं उन्हें ग्राम पंचायत और ब्लॉक स्तर पर यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक पात्र परिवार को कई प्रकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।

 

सीडीओ प्रखर कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 6 टी एच आर प्लांट चल रहे हैं जिनमें जल्द ही सोलर प्लांट लगाने की कार्रवाई पूर्ण की जाएगी । जनपद में 60 बारात घर का निर्माण होना है,  जिसमें से 8 बारात घर पूर्ण हो चुके हैं जिनको जल्द ही संचालित करने की कार्रवाई  की जाएगी। जनपद में प्रत्येक शुक्रवार को नियमित ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें उनके द्वारा स्वयं भी प्रतिभाग कर जनता की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।उप मुख्यमंत्री ने सीडीओ को पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के संबंध में संबंधित विभागों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए।अंत सीडीओ ने सभी जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6837


सबरंग