वाराणसी। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना चौक पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए एक गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किया है। CEIR पोर्टल की तकनीकी सहायता से Redmi 12 (5G) मोबाइल को ट्रेस कर उसके वास्तविक स्वामी को सौंपा गया।
घटना का विवरण
मोबाइल स्वामी का Redmi 12 (5G) फोन 25 मई 2024 को मणिकर्णिका घाट के पास गुम हो गया था। गुमशुदगी के बाद आवेदक ने मोबाइल बिल, पुलिस शिकायत की प्रति एवं आधार कार्ड के आधार पर CEIR पोर्टल पर पंजीकरण कराया। जांच के दौरान पोर्टल के माध्यम से पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल में नया सिम कार्ड लगाया गया है। तकनीकी ट्रैकिंग के आधार पर पुलिस टीम ने मोबाइल बरामद कर लिया।
मोबाइल सुपुर्द
बरामद मोबाइल को संबंधित व्यक्ति को थाना चौक बुलाकर विधिवत सुपुर्द किया गया।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
थाना चौक पुलिस की इस कार्रवाई की स्थानीय लोगों में सराहना की जा रही है, क्योंकि CEIR पोर्टल के माध्यम से मोबाइल बरामदगी लोगों में भरोसा बढ़ाने का काम कर रही है।