देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने पिछले दिनों कहा कि उसे चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में एकल आधार पर 249.4 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। इस दौरान कारोना वायरस महमारी की रोकथाम के लिए लगाए गए ‘लॉकडाउन’ के चलते उसकी बिक्री काफी घट गयी थी। एमएसआई के वक्तव्य में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2019-2020 की इसी तिमाही में कंपनी ने 1,435.5 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया था। उधर वाराणसी आटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष व अरिना न्यू मारूती सुजूकी शोरूम, अंधरापुल वाराणसी के प्रबंध/ निर्देशक एहसान ® खान मुन्ना ने क्लाउन टाइम्स से एक अनौपचारिक बातचीत में कहा कि "वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते कंपनी के इतिहास की यह अप्रत्याशित तिमाही रही। सरकार द्वारा लागू 'लॉकडाउन' का पालन करते हुए इस तिमाही के बड़े हिस्से में कंपनी के कारखानों में न तो कोई उत्पादन हुआ और न ही कोई बिक्री हुई।" उन्होंने कहा कि मई में मामूली स्तर पर उत्पादन और बिक्री का काम शुरू हो पाया। उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता कर्मचारियों, ग्राहकों सहित समूची मूल्य श्रृंखला में सहयोगियों की स्वास्थ्य, सुरक्षा और बेहतरी रहें।
जनाब एहसान खान ने कहा कि लाकडाउन से पूरा स्टाफ़ नहीं आ पा रहा, जिसके वजह से कस्टमर्स को सर्विस ठीक से नहीं मिल पा रही और वैश्विक महामारी से कस्टमर्स भी नहीं आ रहें जिससे सेल भी नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि लाकडाउन में प्रशासन द्वारा समय कम दिया जा रहा, बैंक मे भी समय कम मिल रहा। हमलोगों को किसी भी तरह से सरकार या प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली, जिससे तमाम परेशानीयां बनीं रहीं। उन्होंने कहा कि अब हफ्ते में 5 दिन शोरूम खुल रहा है। ग्राहक भी धीरे-धीरे आ रहे हैं। उम्मीद है कि हालात अच्छे रहें तो गाड़ियों का सेल भी अच्छा होगा। कहां हमलोगों को आरटीओ विभाग से मदद मिलती है जिससे गाड़ियों का काग़ज़ बनवाने में आसानी होती है।