MENU

स्वर्वेद महामंदिर धाम के “समर्पण दीप अध्यात्म महोत्सव” में उच्च स्तरीय सुरक्षा, यातायात एवं भीड़-प्रबंधन की अपर पुलिस आयुक्त ने की समीक्षा



 27/Nov/25

स्वर्वेद महामंदिर ट्रस्ट वाराणसी के तत्वावधान में स्वर्वेद महामंदिर धाम, मुड़ली उमरहां, थाना चौबेपुर में आयोजित समर्पण दीप अध्यात्म महोत्सव”, विहंगम योग संत समाज का 102वां वार्षिकोत्सव तथा भव्य 25,000 कुण्डीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ का कार्यक्रम वर्तमान में समुचित श्रद्धा एवं अनुशासन के साथ संचालित हो रहा है। दो दिवसीय इस विशाल आयोजन में देश-विदेश से लगभग एक से सवा लाख श्रद्धालुओं के पहुँचने की संभावना एवं निरंतर बढ़ती भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा कार्यक्रम स्थल, पार्किंग क्षेत्र, मुख्य मार्ग, प्रवेश एवं निकास द्वार, यातायात डायवर्जन बिंदुओं तथा यज्ञस्थल परिसर कासूक्ष्म एवं व्यापक निरीक्षणकिया गया। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर नियुक्त सभी राजपत्रित अधिकारियों, थानाध्यक्षों, पुलिस बल, यातायात पुलिस, फायर यूनिट एवं अन्य संबद्ध इकाइयों कोसुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने, भीड़-नियंत्रण हेतु बैरिकेडिंग एवं पैदल मार्गों को सुगम बनाने, पार्किंग स्थलों के पृथक्करण एवं व्यवस्थित संचालन, मार्गों पर लगातार पेट्रोलिंग, ड्रोन-से निगरानी, मेटल डिटेक्टर/डीएफएमडी के प्रभावी संचालन, लाउडहेलर के माध्यम से समय-समय पर श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन देने तथा किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया हेतु विशेष रूप सेआवश्यक दिशा-निर्देशप्रदान किए गए।

मुख्य दिशा-निर्देश में भीड़-प्रबंधन, सभी प्रवेश एवं निकास द्वारों पर पर्याप्त पुलिस बल निरंतर तैनात रहे। किसी भी समय भीड़ का दबाव बढ़ने पर तत्कालवन-वे मूवमेंट लागू किया जाए। बैरिकेडिंग के बीच से अनधिकृत प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रखा जाए। भीड़ का प्रवाह नियंत्रित रखने हेतु ड्यूटी ऑफिसर स्वयं मौके परफिजिकल मॉनिटरिंग करें। सभी वैकल्पिक मार्गों पर लागू किए गए डायवर्जन प्लान की कठोरता से पालन सुनिश्चित किया जाए।   पार्किंग स्थल पर वाहनों की अवैध एंट्री/एक्जिट पर तैनात कर्मी तुरंत रोकथाम करें। मुख्य सड़क को हर समयनो-पार्किंग जोनकी तरह कड़ाई से लागू किया जाए।    जाम की स्थिति बनते ही नजदीकी मोबाइल टीम तुरंत मौके पर पहुँचकर मार्ग को खाली कराए। कार्यक्रम स्थल के सभी संवेदनशील बिंदुओं पर मेटल डिटेक्टर/डीएफएमडी निरंतर सक्रिय रहेंगे। संदिग्ध व्यक्तियों/गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जाए तथा आवश्यक होने पर तुरंत पूछताछ की जाए।ड्रोन टीम द्वारा की जा रही एयरियल मॉनिटरिंग हर 20 मिनट में कंट्रोल पोस्ट को रिपोर्ट करे। किसी भी आपात स्थिति के लिए QRT टीम अलर्ट मोड परतत्पर रहे।

सभी अधिकारी-कर्मचारी अपनी ड्यूटी पॉइंट पर समय से उपस्थित रहेंगैरहाजिरी या लापरवाही पर कठोर कार्रवाईसुनिश्चित की जाएगी। ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन के अनावश्यक उपयोग पर रोक लगाई जाए। हर अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि श्रद्धालुओं के आवागमन में कहीं भी अवांछित भीड़ न जमने पाए। ड्यूटी बदलते समय जिम्मेदारियां हैंडओवर-टेकओवरप्रक्रिया के तहत स्पष्ट रूप से दी जाएँ। सभी ड्यूटी इंचार्ज अपने-अपने वायरलेस सेट को सक्रिय रखें तथा हर 15 मिनट पर रिपोर्ट करें।  थाना चौबेपुर, यातायात पुलिस एवं कार्यक्रम प्रबंधन समिति के बीच निरंतर समन्वय बनाए रखा जाए। किसी भी अप्रिय स्थिति की सूचनातुरंत कंट्रोल रूम तथा जोनल अधिकारी को दी जाए।

पेयजल, प्राथमिक उपचार और लाइटिंग व्यवस्था की नियमित जांच स्थानीय पुलिस द्वारा भी की जाए। फायर यूनिट अपने उपकरणों सहित हर समय ऑपरेशनल स्थिति में रहे। आपात निकास मार्ग अवरुद्ध न होंइन्हें हर समय खुला रखा जाए।

अपर पुलिस आयुक्त द्वारा सभी अधिकारी-कर्मचारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि कार्यक्रम की संवेदनशीलता और विशाल भीड़ को देखते हुएकिसी भी स्तर पर शिथिलता या विलंब स्वीकार्य नहीं होगा। सभी इकाइयों को सतर्क, सजग एवं अत्यंत अनुशासित रहकर सुरक्षा, भीड़-प्रबंधन एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8089


सबरंग