MENU

मेडिकल फर्मों के दस्तावेज कि हुई जांच पड़ताल



 26/Nov/25

थाना कोतवाली कमिश्नरेट वाराणसी में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 235/25, धारा 26D , NDPS act से संबंधित जांच हेतु ,  पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा, गठित SIT टीम, सरवणन टी एडीसीपी काशी के नेतृत्व में मुकदमा उपरोक्त में नामजद विभिन्न मेडिकल फॉर्मों पर जाकर, फर्मों का भौतिक सत्यापन करते हुए, फर्मों के दस्तावेज की जांच पड़ताल की जा रही है, इस मौके पर SIT टीम के अध्यक्ष, सरवणन टी एडीसीपी काशी महोदय के साथ एसीपी कोतवाली शुभम सिंह (सदस्य SIT), थाना प्रभारी कोतवाली, उप निरीक्षक अंकित कुमार सिंह, उप निरीक्षक विजय यादव, मय कोतवाली पुलिस बल मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7443


सबरंग