MENU

राष्ट्रीय जूनियर रिंग टेनिस प्रतियोगिता में यूपी के छात्रों ने दिखाया अपना जलवा



 26/Nov/25

गुजरात के पालमपुर में संपन्न हुए राष्ट्रीय जूनियर रिंग टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 20 नवम्बर से 23 नवम्बर 2025 तक किया गया। रिंग टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में रिंग टेनिस एसोसिएशन ऑफ गुजरात के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें देश की लगभग 12 राज्यों की टीमों ने प्रतिभाग लिया तमिलनाडु, चंडीगढ़, बिहार, तेलंगाना, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश  आदि टीमों ने हिस्सा ली। रिंग टेनिस जूनियर टीम चैंपियनशिप फाइनल में तमिलनाडु ने उत्तर प्रदेश को 4-3 से हराया, टीम के सदस्य खिलाड़ियों ने अपना दम ख़म दिखाया पर हार का सामना करना पड़ा और उत्तर प्रदेश की टीम को उपविजेता के खिताब से ही संतुष्ट करना पड़ा। उक्‍त प्रतियोगिता में आदित्य राज, आदित्य अग्रवाल, श्रेयांश जायसवाल, अक्षत साह, अर्नव नारायण, अन्वी कश्यप, श्रेया यादव, आयुषि सिंह, अरुनिता यादव एवं श्रुति यादव सहित टीम कोच गुरविंदर सिंह टीम मैनेजर जाह्नवी सिंह थे।

व्यक्तिगत मुकाबलों में पुरुष एकल- आदित्य राज रजत पदक पाकर इंडिया नंबर दो खिलाड़ी से ही संतोष करना पड़ा. आदित्य अग्रवाल को कांस्य पदक मिला।  बालिका युगल में श्रेया यादव एवं आयुषी  को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।

उत्तर प्रदेश के इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश रिंग टेनिस एसोसिएशन के प्रदेश के चेयरमैन हर्ष मधोक, अध्यक्ष डॉ अशोक सिंह, वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रकाश सिंह जनरल सेक्रेटरी श्रीमती मनीषा रानी, उपाध्यक्ष विश्वतोष नारायण सिंह, अमित मौर्य, आनंद सिंह, नीलेश मिश्रा, गुरविंदर सिंह, अखिलेश रघुवंशी, समीर पटेल अन्य पदाधिकारी गण  खिलाड़ियों के इस उपलब्धि पर बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3943


सबरंग