वाराणसी 23 नवम्बर। केंद्र सरकार द्वारा आगामी जनगणना में जाति आधारित आंकड़े शामिल करने का निर्णय ओबीसी समाज के लिए ऐतिहासिक और स्वतंत्रता के बाद का सबसे बड़ा सुधार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दशकों पुरानी ओबीसी समाज की मांग को पूरा कर सामाजिक न्याय की दिशा में निर्णायक कदम उठाया है।
उक्त बातें भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ. के. लक्ष्मण ने रविवार को सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही।
डॉ. लक्ष्मण ने कहा कि देश की आज़ादी के बाद पहली बार 2026 की जनगणना में जाति को जोड़ा जा रहा है। यह ओबीसी समाज की दशकों पुरानी माँग थी। प्रधानमंत्री मोदी जी ने ऐतिहासिक साहसिक निर्णय लिया है। पूरा ओबीसी समाज इसके लिए उनका आभार व्यक्त करता है।
डॉ. के. लक्ष्मण ने राहुल गांधी व कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जातिगत जनगणना कांग्रेस ने ही रोकी। 1953 में गठित काका कालेलकर आयोग ने पहली बार ओबीसी जनगणना व आरक्षण का प्रस्ताव रखा।
नेहरू ने आयोग की सिफारिशों को खारिज कर दिया। उन्होंने संसद में इस पर चर्चा तक नहीं होने दी। कहा कि ब्रिटिश काल में हर 10 साल पर जातिगत जनगणना होती थी। कहा कि 1931 में अंतिम बार जाति आधारित जनगणना हुई थी। आज़ादी के बाद कांग्रेस सरकार ने सेंसेज एक्ट संशोधित कर जाति कॉलम ही हटा दिया। कहा कि नेहरू और इंदिरा दोनों ने OBC आरक्षण का विरोध किया था। डॉ.के. लक्ष्मण ने कहा कि “नेहरू ने 1961 में सभी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर जाति आधारित आरक्षण का विरोध किया।इंदिरा गांधी ने भी मंडल आयोग को वर्षों तक ठंडे बस्ते में डाल दिया। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी कहते हैं मोदी जी तीसरी बार आए तो आरक्षण खत्म कर देंगे। जबकि हकीकत यह है कि कांग्रेस ही 55 साल तक OBC के हकों को रोकती रही।”
ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मण ने सपा, राजद और अन्य दलों को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि 10 साल UPA सरकार सपा-राजद के समर्थन से चली, फिर भी OBC आयोग को संवैधानिक दर्जा नहीं मिला. उन्होंने पूछा— “अगर OBC हितों के प्रति इतनी संवेदना थी, तो आपने पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा क्यों नहीं दिया?”
डॉ के.लक्ष्मण ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार कोई प्रधानमंत्री लगातार तीन बार आया है। यह ओबीसी समाज के अभूतपूर्व समर्थन का परिणाम है।
डॉ. लक्ष्मण ने यह दावा भी किया कि भाजपा उत्तर प्रदेश में 2027 के चुनाव में जीत की हैट्रिक बनाएगी। ओबीसी समाज पूरी तरह मोदी सरकार के साथ है।
डॉ के. लक्ष्मण ने कहा कि राहुल गांधी अगर आबादी के आधार पर अधिकार की बात करते हैं, तो राहुल गांधी अपने परिवार की आबादी बताएं— तीन सांसद आपके परिवार से हैं। आपकी आबादी कितनी है?
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी केवल समाज को भ्रमित करने की राजनीति कर रहे हैं।
भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. के. लक्ष्मण ने कहा कि 94 साल बाद देश में पहली बार जाति आधारित आधिकारिक डेटा मिलेगा। इससे ओबीसी कल्याण योजनाओं को सशक्त आधार मिलेगा। आरक्षण एवं नीतियों का वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन संभव होगा।सामाजिक न्याय और अवसरों की समानता सुनिश्चित होगी।
डॉ. के. लक्ष्मण ने कहा ओबीसी समाज प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा है। हम ओबीसी मोर्चा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से धन्यवाद करते हैं।
पत्रकार वार्ता का संचालन भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने किया
पत्रकार वार्ता में भाजपा, काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी,ओबीसी मोर्चा की प्रदेश मंत्री ज्योति सोनी,सह प्रभारी संतोष सोलापुरकर, शैलेन्द्र मिश्रा आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहे।