प्रतिबन्धित प्लास्टिक जप्ती सहित रु. 14900 वसूला गया जुर्माना
नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के नेतृत्व में आज पूर्वान्ह में विजया नगरम् मार्केट में वृहद अतिक्रमण अभियान चलाया गया। काफी दिनों से शिकायत प्राप्त हो रही थी, कुछ दुकानदारों के द्वारा सड़क पर कब्जा कर अतिक्रमण किया गया है तथा ठेले खोमचे वालों के द्वारा अतिक्रमण किया गया है, जिससे आवागमन में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्राप्त शिकायत के आधार पर स्थ्ज्ञलीय जॉच करायी गयी, जिससे अतिक्रमण की बात सही पायी गयी। सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव अतिक्रमण टीम व प्रवर्तन दल के साथ आज अभियान की शुरूआत की गयी, जिसमें कई अवैध दुकानें जिनके द्वारा सड़क पर कब्जा किया गया था, उसे तोड़कर साफ कराया गया। अभियान में लगभग 5 किलो प्रतिबन्धित प्लास्टिक को जप्त किया गया तथा अतिक्रमण करने वालों से रु. 14900 जुर्माना भी वसूला गया। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के द्वारा निर्देशित किया गया है कि पूरे शहर में नियमित रूप से अतिक्रमण अभियान चलाया जाय।