MENU

सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 के विजेताओं को किया गया सम्मानित



 20/Nov/25

उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल में दिनांक 27.10.2025 से 02.11.2025 तक सतर्कता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस दौरान “Vigilance: Our Shared Responsibility” विषय पर क्विज़, निबंध लेखन, स्लोगन राइटिंग, पैनल डिस्कशन तथा पोस्टर मेकिंग जैसी विविध प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

आज दिनांक 20.11.2025 को मण्डल कार्यालय के सभागार में आयोजित एक समारोह में मण्डल रेल प्रबंधक, लखनऊ, सुनील कुमार वर्मा के मार्गदर्शन मे, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्रीमती अरिमा भट्टनगार द्वारा सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मण्डल रेल प्रबंधक ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि सतर्कता जागरूकता न केवल प्रशासनिक पारदर्शिता को सुदृढ़ करती है, बल्कि अपने कार्य के प्रति उत्तरदायित्व एवं ईमानदारी की भावना को भी बढ़ाती है। उन्होंने कर्मचारियों से आग्रह किया कि दैनिक कार्यों में सतर्कता एवं नैतिक मूल्यों को प्राथमिकता देते हुए संगठन की प्रगति में सक्रिय योगदान दें।

प्रतियोगिताओं में विभिन्न शाखाओं के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। क्विज़, निबंध, स्लोगन, पैनल चर्चा तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं के विजेताओं की सूची दस्तावेज़ में दर्शायी गई है।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8931


सबरंग