MENU

वाराणसी विकास प्राधिकरण सचिव ने “नोटिस सुनवाई एवं मानचित्र निस्तारण कैम्प” में की जनसुनवाई



 20/Nov/25

वाराणसी। आज दिनांक 20 नवम्बर, 2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के सभागार में उपाध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में नोटिस सुनवाई एवं मानचित्र निस्तारण कैम्पका सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कैम्प का उद्देश्य भवन स्वामियों से प्राप्त मानचित्रों, नोटिसों तथा शमन से संबंधित प्रकरणों का त्वरित, पारदर्शी एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करना था। वीडीए सचिव ने कैम्प के दौरान उपस्थित सभी अनुभागों को निर्देशित किया कि मानचित्र आपत्तियां, ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से प्राप्त होने वाली सभी प्रकार की (प्रार्थनापत्रों) का तत्काल निस्तारण किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से यह भी निर्देश दिया कि जिन मानचित्रों को तकनीकी अथवा नियमों के अनुपालन न होने के कारण रिजेक्ट किया गया है, उन पर संबंधित प्रवर्तन टीम द्वारा आवश्यक विधिक एवं ध्वस्तीकरण (डिमोलिशन) की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

कैम्प के दौरान विभिन्न अनुभागों द्वारा की गई प्रमुख कार्यवाहियाँ निम्नलिखित रहीं जिसमें नियोजन अनुभाग द्वारा कुल 11 मानचित्रों का निस्तारण किया गया। कैम्प में 03 नए शमन मानचित्र आवेदन प्राप्त हुए, जिन पर नियमानुसार कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। पूर्व में लंबित मानचित्रों में से 07 मानचित्रों को स्वीकृति प्रदान की गई। मानचित्र एवं नोटिस से संबंधित सुनवाई में कुल 72 भवन स्वामी उपस्थित हुए तथा 28 नोटिस प्रकरणों की सुनवाई की गई।

इस व्यापक जनसुनवाई अभियान में सहायक नगर नियोजक सौरभ जोशी, पाँचों जोनों के जोनल अधिकारी, अवर अभियंता, लिपिकगण, तथा नियोजन, आवाप्ति, सीलिंग एवं विधि अनुभाग के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे और उन्होंने अपने-अपने स्तर से कार्यवाही को सुचारू रूप देते हुए कैम्प को सफल बनाया।

प्राधिकरण द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि मानचित्रों एवं नोटिसों के निस्तारण की प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ एवं त्वरित बनाया जाए। इसी क्रम में निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक बृहस्पतिवार को वाराणसी विकास प्राधिकरण सभागार में नियमित रूप से नोटिस सुनवाई एवं मानचित्र निस्तारण कैम्पका आयोजन किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य भवन स्वामियों को एक ही स्थान पर पारदर्शी और समयबद्ध समाधान उपलब्ध कराना तथा शहर में सुव्यवस्थित शहरी विकास को प्रोत्साहित करना है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9159


सबरंग