श्वसन रोग विभाग, एपेक्स सुपरस्पैशलिटी हॉस्पिटल, वाराणसी, फिजियोथेरेपी एवं पैरामेडिकल डिप्लोमा शिक्षण संस्थानों के कार्डियो पल्मोनरी, क्रिटिकल केयर एवं एनेस्थेसीया विभाग द्वारा चेयरमैन प्रो डॉ एसके सिंह की संरक्षता में विश्व सीओपीडी दिवस पर फेफड़ों की दीर्घकालिक अवरोधक बीमारी पर एक ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित किया गया। एमपीटी फिजियोथेरेपी फैकल्टी डॉ. वैष्णवी ने इस वर्ष की थीम शॉर्ट ऑफ ब्रीद थिंक सीओपीडी प्रस्तुत की साथ ही प्रमुख वक्ता श्वसन एवं चेस्ट फिजीशियन डॉ. नवीन कुमार एवं क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ.आशीष श्रीवास्तव ने फेफड़ों में हवा के अवरुद्ध होने वाली इस प्रगतिशील बीमारी सीओपीडी की जानकारी देते हुए लंबे समय तक धूम्रपान, वायु प्रदूषण, धूल-धुएँ का संपर्क आदि कारणों सहित खाँसी, साँस फूलना, सीने में जकड़न, सुबह अधिक बलगम आना आदि प्रमुख लक्षणों के बारे में बताया।
क्रिटिकल केयर डिप्लोमा ट्यूटर अर्चना सिंह ने फेफड़ों की इस क्रोनिक बीमारी के मैनेजमेन्ट एवं एमपीटी फैकल्टी डॉ सुरभि आर्या ने सीओपीडी में फिर से बेहतर जीवन हेतु पल्मोनरी रिहैबिलिटेशन पर प्रकाश डालते हुए उचित व्यायामों से अवगत कराया। सत्र का संयोजन प्रधानाचार्य प्रो पुनीत जयसवाल के दिशा-निर्देशन में उप-प्रधानाचार्य डॉ. सौरभ आनंद द्वारा करते हुए स्पोर्ट्समेडिसन फैकल्टी डॉ. राजीव तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।