MENU

सनबीम कॉलेज फॉर विमेन, भगवानपुर में टॉपर्स सम्मान समारोह का भव्य आयोजन, शिक्षा के सितारे हुए सम्मानित



 18/Nov/25

सनबीम कॉलेज फॉर विमेन, भगवानपुर में टॉपर्स सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न संकायों के मेधावी विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के लिए आमंत्रित माननीय कुलपति प्रो. ए. के. त्यागी अपरिहार्य कारणोंवश समारोह में उपस्थित नहीं हो सके, किन्तु उन्होंने अपना प्रेरणादायी संदेश प्रेषित करते हुए सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उनका संदेश समारोह में पढ़कर सुनाया गया, जिससे उनकी आध्यात्मिक उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को बनाए रखा।

समारोह की शुरुआत प्राचार्य डॉ. सौरभ सेन और प्रशासक श्रीमती सरिता राव द्वारा कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने से हुई, जिसमें वर्षभर की उपलब्धियों, पुरस्कारों, नवाचारों और संस्थान द्वारा किए गए उत्कृष्ट शैक्षणिक एवं कौशल विकास प्रयासों का उल्लेख किया गया। सनबीम ग्रुप ऑफ़ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा, "सफलता का सबसे बड़ा मंत्र है निरंतर सीखते रहना और स्वयं को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का जज़्बा बनाए रखना।" मानद निदेशक श्री हर्ष मधोक ने भी छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए अनुशासन और दृढ़ निश्चय को सफलता का मार्ग बताया। कार्यक्रम में असिस्टेंट डायरेक्टर सुश्री प्रतिमा गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि "दृढ़ निश्चय, सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास ही हर विद्यार्थी को सफलता के शिखर तक पहुँचाते हैं।" उन्होंने कॉलेज की छात्र-केंद्रित नीतियों, सतत सीखने के वातावरण और छात्राओं को मंच प्रदान करने की प्रतिबद्धता पर भी प्रकाश डाला। सम्मान समारोह में विभिन्न संकायों के टॉपर्स को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जिससे उनकी कड़ी मेहनत, लगन और उत्कृष्टता को मान्यता मिली। इस आयोजन ने न केवल सम्मानित विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ाया, बल्कि अन्य छात्रों को भी प्रेरित किया कि वे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु निरंतर प्रयासरत रहें। कार्यक्रम का समापन सनबीम कॉलेज फॉर विमेन, भगवानपुर के संकल्प "गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और सतत विकास" के संदेश के साथ हुआ। यह समारोह शिक्षा, प्रेरणा और उपलब्धि का उत्कृष्ट संगम बनकर कॉलेज की गौरवशाली परंपरा को और सुदृढ़ कर गया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2962


सबरंग