MENU

सनबीम स्कूल वरुणा में TEDx यूथ का सफल आयोजन, ‘पहचान- टर्निंग आइडेन्टिटी इन्टू इम्पैक्ट’ थीम ने युवाओं में किया उत्‍साहवर्धन



 18/Nov/25

वाराणसी। सनबीम स्कूल वरुणा ने आज अत्यंत गर्व, उत्साह और उमंग के साथ अपने दूसरे संस्करण TEDx कार्यक्रम - TEDx सनबीम वरुणा यूथ का सफलतापूर्वक संपन्न किया। यह ऐतिहासिक आयोजन विद्यार्थियों, शिक्षकों और समुदाय के लिए प्रेरणा, नवाचार और रचनात्मक सोच का नया द्वार साबित हुआ। इस वर्ष का थीम पहचान- टर्निंग आइडेन्टिटी इन्टू इम्पैक्टयुवाओं को अपनी जड़ों से जुड़े रहते हुए उन्नति की ओर बढ़ने का संदेश देता है।

कार्यक्रम में सनबीम समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक, उपाध्यक्षा श्रीमती भारती मधोक तथा मानद निदेशक हर्ष मधोक की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनके सशक्त मार्गदर्शन, समर्थन और प्रेरणा ने इस ज्म्क्ग आयोजन को एक भव्य और प्रभावशाली रूप प्रदान किया।

प्रमुख वक्ता में TEDx सनबीम वरुणा यूथ के दूसरे संस्करण में निम्नलिखित आठ प्रतिष्ठित वक्ताओं ने अपने विचारों, अनुभवों और प्रेरक दृष्टिकोण से मंच को समृद्ध किया- कृष्णा कौल, भारतीय अभिनेता, नेहा यादव एवं सांझी यादव, कथक प्रतिपादक, मुस्कान सक्सेना, उद्यमी और सामग्री विपणन रणनीतिकार, निहारिका शर्मा, भारतीय पुलिस सेवा, राकेश खत्री, दी नेस्ट मैन ऑफ इण्डिया, रामवीर तंवर, दी पॉण्ड मैन ऑफ इण्डिया, रेणुका गोस्वमी, संस्थापक, निमाई पाठशाला, रिद्धिमा गुप्ता, शास्त्रीय गायकी में रहे।

इन सभी वक्ताओं ने पहचान- टर्निंग आइडेन्टिटी इन्टू इम्पैक्टथीम को अपने अनुभवों और जीवन मूल्यों के माध्यम से नई गहराई और अर्थ प्रदान किया। उनकी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को सोचने, सीखने और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में सनबीम स्कूल वरुणा की प्रधानाचार्या डॉ0 अनुपमा मिश्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। TEDx सनबीम वरुणा यूथ 2025, सनबीम स्कूल वरुणा के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ। यह आयोजन विद्यालय की उस विचारधारा को और सुदृढ़ करता है जिसमें नवाचार, नेतृत्व और वैश्विक दृष्टिकोण के साथ विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार किया जाता है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6465


सबरंग