MENU

डैलिम्स सनबीम ग्रुप ऑफ स्कूल में इंटरनेशनल चिल्ड्रेन फिल्म समारोह का हुआ भव्य आयोजन



 18/Nov/25

वाराणसी। डैलिम्स सनबीम स्कूल की रोहनियाँ शाखा के भव्य हॉल में स्कूल सिनेमा अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म उत्सव का उद्घाटन अत्यन्त उत्साह तथा आनन्द के माहौल में आयोजित किया गया। इस वर्ष का विषय 'बच्यों को दृष्टिः दुनिया की कहानी इस कार्यक्रम का उद्देश्य रचनात्मकता, कल्पना और संवेदना को नया आकाश देना है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सैयद सुल्तान अहमद, दो रशियन प्रतिनिधिमंडल के ज्यूरी निकोलाई डैन फिल्म निर्माता एवं निर्देशक एवं एलेक्जेंडर शोकोलिन्को फिल्स एण्ड इजेंट प्रोड्यूसर के साथ विद्यालय के अध्यक्ष डॉ० प्रदीप 'बाबा' मधोक, निर्देशिका श्रीमती पूजा मधोक, एडिशनल डायरेक्टर मिस्टर माहिर मधोक, डीन ऑफ एकेडमिक सुभोदीप डे एवं प्रधानाचार्या श्रीमती गुरमीत कौर द्वारा अभिभावकद्वय की प्रतिछवि पर मार्ल्‍यापण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उ‌द्घाटन किया। तत्पश्चात विद्यालय के अध्यक्ष तथा निर्देशिका द्वारा मुख्य अतिथि तथा अन्य सभी गणमान्य अतिथियों का उत्त्तरीय, बुके तथा उपहार भेंट कर स्वागत तथा अभिनंदन किया गया।

तदुपरांत संस्था के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप बाबा' मधोक ने अपने स्वागत भाषण में बताया कि इस समारोह का मुख्य उद्‌देश्य बच्चों को वैश्विक संस्कृति और मूल्यों से परिचित कराना तथा फिल्म निर्माण और कला के प्रति रुचि बढ़ाना है। संस्था की निदेशिका ने कहा कि संस्थानों में इस प्रकार के आयोजन सृजनात्मक सोच को बढ़ावा देते हैं।

स्कूल सिनेमा इण्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल  का आयोजन 14 नवम्बर से 30 नवम्बर तक देश भर के विद्यालयों में किया जा रहा है। इस 17 दिनों तक चलने वाले समारोह में 25 देशों की 100 से अधिक फिल्में दिखाई जाएगी, जिसमें बच्चों को वैश्विक सिनेमा का अनुभव मिलेगा। यह विश्व के लगभग 35 विद्यालयों के 10 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के आकर्षण का केन्द्र रहेगा। विभिन्न देशों की चयनित बाल फिल्मों में मित्रता, साहस, पर्यावरण, विज्ञान, मानवीय मूल्यों पर आधारित प्रेरणादायक कहानियों शामिल है।

इस असवर पर मुख्य अतिथि सैयद सुल्तान अहमद ने छात्र-छात्राओं के साथ बातचीत की और उन्हें फिल्म निर्माण की बारीकियों के बारे में जानकारी दी, साथ ही अन्य माननीय अतिथियों के साथ चर्चा तथा प्रश्नोत्तर रोशन भी अत्यन्त प्रभावी रहा। संस्था के डीन ऑफ एकेडमिक सुमोदीप डे ने अपने सम्भाषण में कहा कि इस फेस्टिवल माध्यम से बच्चों को शिक्षा, कला तथा सामाजिक जागरूकता के बारे में सीखने का अवसर मिलेगा। उ‌द्घाटन के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गुरमीत कौर ने कहा कि विद्यालय में समय-समय पर इस प्रकार का आयोजन छात्रों को सीखने तथा अभिव्यक्ति के नये आयाम प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि संस्था की सभी शाखाओं में बच्चों के लिए स्कूल सिनेमा के माध्यम से फिल्म निर्माण, स्क्रीनप्ले राइटिंग सेशन, मोबाइल मूवी मेकिंग, एनीमेशन मास्टर क्लास तथा इन्टरेक्टिव सत्र [कैमराः मेरे शब्द इत्यादि विषयों पर कार्यशालाएँ आयोजित की जाती हैं। उन्होंने बच्चों को फिल्मों के माध्यम से रचनात्मक सोच विकसित करने की प्रेरणा दी।

यह बाल फिल्म समारोह विद्यालय के लिए एक यादगार तथा प्रेरणादायी आयोजन रहा, जिसने न सिर्फ छात्र-छात्राओं को बल्कि शिक्षकों और अभिभावकों को भी नई दृष्टि, नई ऊर्जा तथा रचनात्मक सोच की दिशा प्रदान की। विद्यालय के विभिन्न वर्गों के विद्यार्थियों के द्वारा तैयार की गई फिल्म समीक्षाएँ पोस्टर प्रदर्शिनी भी इस आयोजन का विशेष आकर्षण रहे।

विद्यालय प्रशासन, शिक्षकगण तथा अभिभावकों ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे अत्यंत रोचक और प्रभावशाली बताया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8199


सबरंग