MENU

काशी दर्शन बस सेवा तत्काल होगी संचालित, मण्डलायुक्त एस राजलिंगम ने दिया निर्देश



 18/Nov/25

वाराणसी। मण्डलायुक्त एस राजलिंगम की अध्यक्षता में वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि. की निदेशक मण्डल की 33वीं बैठक सम्पन्न हुई बैठक में निम्न बिन्दुओं पर निर्णय लिय गये जिसमें नगर निगम सीमा के अन्तर्गत बसों के संचालन कराये जाने पर निर्णय लिया गया और शहर में अधिक फेरो की संख्या में बढोत्तरी की जायेगी। इलेक्ट्रिक नगर बसों यू०पी०आई० के माध्यम से भुगतान कर टिकट निर्गत किये जाने हेतु निर्णय लिया गया है।

 काशी दर्शन बस सेवा को तत्काल संचालित कराए जाने निर्णय लिया गया है। इलेक्ट्रिक बसों के लिए सारनाथ पार्किंग में आपर्चुनिटी चार्जिंग स्टेशन बनाये जाने का निर्णय लिया गया। मंडलायुक्त द्वारा बैठक में उचित जानकारी नहीं रखने तथा बिना तैयारियों के उपस्थित होने पर विनोद गुप्ता अपर नगर आयुक्त, नगर निगम का एक दिवसीय तथा असिस्टेंट मैनेजर ए के सिंह का दो दिवसीय वेतन रोकने हेतु आदेशित किया गया।

बैठक में उपाध्यक्ष, विकास प्राधिकरण वाराणसी, एडीसीपी यातायात, वाराणसी, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम वाराणसी, ए. आर.टी.ओ. (प्रवर्तन), वाराणसी, प्रबन्ध निदेशक, वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि०, सहायक प्रबन्धक(सं०), वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि0 एवं कम्पनी सचिव बैठक में उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7062


सबरंग