एपेक्स कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के फिजियोथेरेपी ग्रेजुएट बी.पी.टी. बैच 2015, 2016, 2017 और 2018 के प्रथम दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया, एपेक्स के चेयरमैन प्रो डॉ एसके सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में मुख्य अतिथि विभाग संचालक आरएसएस एवं कुलाधिपति झारखंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय डॉ. जयप्रकाश लाल एवं विशिष्ट अतिथियों पूर्व सुपरिन्टेंडिंग फिजिथेरेपिस्ट, एसजीपीजीआई, डॉ. बृजेश त्रिपाठी और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफेसर डॉ. राकेश तिवारी एवं एपेक्स के निदेशक डॉ स्वरूप पटेल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर विद्यार्थियों को फिजियोथेरेपी की ग्रेजुएट उपाधि प्रदान की गई।
इस अवसर पर कॉलेज के मेधावी छात्रों डॉ. साभ्या सिंह, डॉ. कलीश सिंह, डॉ. शुभम सिंह, डॉ. प्रीतिबा तिवारी को गोल्ड और डॉ. सना आरिफ, डॉ. रिशिका सिंह, डॉ. ज्योति सहानी, डॉ. राशिका शर्मीन सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। अतिथियों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए प्रेरित किया। एपेक्स कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी के प्रधानाचार्य प्रो पुनीत जायसवाल के नेतृत्व मे उप-प्रधानाचार्य डॉ सौरभ आनंद एवं फैकल्टी के कुशल संयोजन द्वारा ऐतिहासिक अवसर उत्कृष्ट शिक्षा और सेवा भाव का प्रतीक बना।