बिहार के जीत का परिणाम यह साबित कर दिया है कि जो देश एवं प्रदेश का विकास करेगा, देश का सम्मान करेगा और राष्ट्र भक्त होगा, वह उसी के साथ रहेगी
वाराणसी। प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने बिहार चुनाव में पार्टी के जबरदस्त परिणाम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने अपने वोट के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री नीतिश कुमार पर अपना विश्वास जताया है। बिहार के जीत का परिणाम यह साबित कर दिया है कि जो देश एवं प्रदेश का विकास करेगा, देश का सम्मान करेगा और राष्ट्र भक्त होगा, वह उसी के साथ रहेगी। उन्होंने विपक्षी नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि समाज में वैमनस्यता पैदा करने के साथ ही जाति पात, उचनीच, सांप्रदायिकता की बात करने वालों नकारात्मक राजनीति करने वालों को लोगो ने नकार दिया है।