MENU

वाराणसी विकास प्राधिकरण में  कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण



 14/Nov/25

वाराणसी 14 नवम्बर 2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा द्वारा प्राधिकरण में कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष महोदय पूर्ण बोरा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को संघ के उद्देश्यों और कार्यों को बढ़ावा देने के लिए कड़ी मेहनत और ईमानदारी से कार्य करने की शपथ दिलाई।

निर्वाचित पदाधिकारी 

राजकिशोर सिंह - अध्यक्ष
फराज खान - महामंत्री
सुरेन्द्र तिवारी - वरिष्ठ उपाध्यक्ष
राजबहादुर - उपाध्यक्ष
रक्षित रघुवंशी - कोषाध्यक्ष
श्रीमती पूनम रावत - संयुक्त मंत्री
सिकन्दर- संगठन मंत्री
राजेन्द्र श्रीवास्तव - प्रचार मंत्री

शपथ ग्रहण समारोह में प्रमुख रूप से अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा, अधिक्षण अभियंता अजय पवार, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अनरूद्ध पाण्डेय व महामंत्री सुशील कुमार उपाध्याय  तथा मनोनित सदस्य, कार्यकारिणी सदस्य एवं अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

शपथ ग्रहण के दौरान उपाध्यक्ष महोदय पूर्ण बोरा ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उनके नए दायित्वों के लिए शुभकामनाएँ दी और कहा कि कर्मचारी संघ का उद्देश्य संगठन को मजबूत करना और कर्मचारियों के हितों की रक्षा करना है।

इस अवसर पर सभी उपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों ने मिलकर कार्यों की सफलता के लिए समर्पण और एकजुटता का संकल्प लिया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2882


सबरंग