बिहार में शानदार प्रदर्शन से बीजेपी में उत्साह
बिहार बीजेपी में पार्टी के प्रदर्शन का उत्साह साफ नजर आ रहा है। यही वजह है कि बिहार बीजेपी ने अपने एक्स पोस्ट पर पीएम मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी को जमकर सराहा है। उन्होंने लिखा- 'जोड़ी मोदी-नीतीश के हिट हो गईल, बिहार के विकास फिर रिपीट हो गईल'।
'दो भाई मोदी नीतीश की जोड़ी सुपरहिट है...'
बिहार बीजेपी के एक्स हैंडल से एक और पोस्ट में पीएम मोदी-नीतीश कुमार की जोड़ी को दो भाई बताया गया है। इसमें लिखा है- 'दो भाई मोदी–नीतीश की जोड़ी सुपरहिट है! NDA की यह ऐतिहासिक जीत जनता के फैसले और सुशासन की जीत है।'
बिहार में एनडीए को 207 सीटों पर बढ़त
बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर काउंटिंग में बीजेपी-जेडीयू के नेतृत्व वाली सत्ताधारी एनडीए रूझानों में 207 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। उसे 95 सीटें जाती दिख रही हैं। दूसरे नंबर जेडीयू है जिसे 84 सीटें मिलती नजर आ रही। एनडीए में शामिल चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी आर को 19 सीटें, जीतनराम मांझी की हम को 5 और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम को 4 सीटें जा रही हैं।
महागठबंधन को 29 सीटें मिलने के आसारवहीं आरजेडी-कांग्रेस के नेतृत्व वाले महागठबंधन को महज 29 सीटें मिलती दिख रही हैं। इसमें आरजेडी को 24, कांग्रेस को महज 2 सीट मिलती नजर आ रही। सीपीआई-एम को एक, सीपीआई (एमएल)एल को 2 सीटें मिलने के आसार नजर आ रहे। अन्य को 7 सीटों पर बढ़त है। इसमें 6 पर ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और एक पर मायावती की बीएसपी आगे है।